Xiaomi 11i series 5G : Xiaomi का यह फोन मात्र 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, मिलेगा 108MP कैमरा, प्री-बुकिंग और लॉन्चिंग डेट जानें
Xiaomi 11i series 5G मोबाइल फोन में हाईपर चार्जिंग मिलेंगी। वहीं, इसे तीन कलर ऑप्शन में उताया जा रहा है।
Dec 22, 2021, 19:31 IST
| 
Xiaomi कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन से बाजार में धमाल मचाने को तैयार है। कंपनी Xiaomi 11i series 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जिसमें कंपनी बहतरीन फीचर्स के साथ एक स्पेशल फीचर्स दे रही है जो सभी को पसंद आएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की डेट 6 जनवरी 2022 रखी है। फोन की प्री-बुकिंग 25 से शुरू हो रहीं हैं। सोशल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने भी इस फोन के बारे में ट्वीट किया है।
कंपनी का दावा है कि Xiaomi 11i series 5G मोबाइल फोन में हाईपर चार्जिंग मिलेंगी। जिससे मोबाइल मात्र 15 मिनट में ही 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन को एक स्पेशल क्लास के लिए लॉन्च कर रही है। also read : Nokia का फ्लिप Smartphone जल्द होने वाला है लॉन्च, कंपनी दे रही दमदार फीचर्स
मिलेगा 108 एमपी कैमरा
कंपनी ने Xiaomi 11i series 5G के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। जानकारी के अनुसार फोन में 108MP कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी कैमरे के तौर पर 16 एमपी का मिलेगा। वहीं, इस फोन का वजन कुल 204 ग्राम होगा। जो कंफ्टेबल होगा।
Redefine power with Xiaomi 11i Hypercharge, India's Fastest Charging Smartphone, 120 Watt Hypercharge to fuel 100% in just 15 mins. #HyperchargeRevolution #FlipkartMobiles
— Flipkart (@Flipkart) December 22, 2021
ये होंगे अन्य स्पेसिफिकेशन
जानकारी के अनुसार Xiaomi 11i series 5G Android 11, MIUI 12.5 को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास, बैक साइड में भी ग्लास लगा होगा। बात की जाए रैम और इंटरनल स्टोरेज की तो कंपनी इसमें 6/8 जीबी रैम और 128/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑपशन देगी। वहीं, फोन की डिस्प्ले 1080x2400 pixels की मिलेगी। Also read : पब्लिक प्लेस पर Free Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ लें यह खबर, एक गलती में खाली हो सकता है बैंक खाता
ये वेरियंट मिलेंगे, 3 कलर में होगा
कंपनी के अनुसार इस फोन में 6GB RAM/128GB , 8GB RAM/128GB , 8GB RAM/256GB इंटरनल वेरियंट में फोन उपलब्ध होगा। स्टोरेज व रैम के अनुसार इसके प्राइज में भी अंतर देखने को मिलेगा। वहीं, कंपनी इसमें 3 कलर ऑपशन देगी। जिसमें Mysterious Black, Forest Green, Timeless Purple होंगे।

120w फास्ट चार्जिंग
Xiaomi 11i series 5G में Li-Po 4500 mAh की बैटरी होगी। यह Fast charging 120W को सपोर्ट करेगी। जिससे फोन की बैटरी केवल 15 मिनट में 100% (Full) चार्ज हो जाएगी।