VIVO ने लॉन्च किया V21e 5G, सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिलेगा

Vivo ने V21e 5G को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 24,990 रुपए है। फोन को डार्क पर्ल और सनसेट जैज कलर में खरीद पाएंगे।
 | 
vivo

VIVO ने भारत में अपना मिडबजट 5G स्मार्टफोन Vivo V21e लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंनसिटी प्रोसेसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसमें थ्री साइड स्लिम बेजल दिए हैं।

Vivo V21e 5G की कीमत

कंपनी ने इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 24,990 रुपए है। फोन को डार्क पर्ल और सनसेट जैज कलर में खरीद पाएंगे। इसे अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, बजाज फिनसर्व EMI, टाटा क्लिक, पेटीएम जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे।

HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से EMI पर इस स्मार्टफोन को खदीने पर 2500 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। ये ऑफर 30 जून तक वीवो इंडिया स्टोर पर वैलिड रहेगा। ग्राहकों को फोन खरीदने पर अमेजन इंडिया के 1000 रुपए के वाउचर भी मिलेंगे।

वीवो V21e 5G का स्पेसिफिकेशन

  • फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के फनटच OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ माली G57 GPU दिया है। फोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन 1TB तक का मेमोरी कार्ड भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें सॉफ्टवेयर की मदद से 3GB एक्सट्रा मिलेगी।
  • फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.79 अपर्चर के साथ दिया है। वहीं, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 अपर्चर के साथ दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5G के साथ Wi-Fi, 5G, LTE, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट मिलेंगे। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। साथ ही ये फेन अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में ये 72 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन का वजन 167 ग्राम है। ये 7.67mm पतला है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।