Realme फोन के बॉक्स से हटा रहा ये चीज, खरीदने से पहले जानें

Realme देने जा रहा है जोरदार झटका अब realme स्मार्टफोन के बॉक्स से से एक खास चीज हटने जा रही है। रियल मी से पहले एप्पल और सैमसंग भी यह चीज हटा चुके हैं।

 | 
real me smart phone
Realme के स्मार्टफोन Narzo 50A Prime से कंपनी एक नया चलन शुरू करने जा रही है. Apple और Samsung पहले ही इस चलन को अपना चुके हैं. Realme अपने स्मार्टफोन के बॉक्स से चार्जर हटाने जा रहा है. जानिए के चार्जर हटने से कंपनी को क्या फायदा होगा. Realme युझर्स को  चार्जर देगा.

Realme smartphone charger

कंपनी 2025 तक नेट जीरो कार्बन एमिशंस टार्गेट को हाँसिल करेगी

एक्सडीए डेवलपर्स ने रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme 2025 तक नेट जीरो कार्बन एमिशंस जैसे डबल जीरो टारगेट को हासिल करना चाहता है. Realme के CEO हो माधव शेठ ने एक्सडीए डेवलपर्स को बताया कि अगर कंपनी अपने प्रत्येक डिवाइस के साथ केवल एक 18 वोल्ट चार्जर दे रही है तो वह चार्जर को हटा देगी.

कंपनी केवल 65 वोल्ट से अधिक वोल्ट के लिये ही चार्जर देगी

कंपनी बॉक्स के साथ तभी चार्जर देगी जब फोन 65 वोल्ट से 150 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा क्योंकि यह चार्जर नई तकनीक होने के कारण कंजूमर को बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकते

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।