टेलीकॉम कंपनियों के साथ बुलाई गई मीटिंग, अनचाही कॉल्स और मैसेज से छुटकारा दिलाएगा ट्राई

ट्राई द्वारा बुलाई गई बैठक में अनचाही कॉल्स को लेकर फैसला लिया जा सकता है। अनचाही कॉल और मैसेज आने पर लोगों को काफी परेशानी होती है। अब जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने के आसार हैं।
 | 
un
अनचाही कॉल्स और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इस मुद्दे को हल करने के लिए दूरसंचार कंपनियों के साथ बैठक बुलाई है। ट्राई के अध्यक्ष पीडी वाघेला अवांछित वाणिज्यिक संचार (UCC) पर प्रतिबंध पर चर्चा करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ बैठक करेंगे। टेलीमार्केटिंग कंपनियों द्वारा यूसीसी यानी कमर्शियल आधार पर की जाने वाली कॉल्स से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि अब जल्द ही इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।Read Also:-काम की खबर : अब बिना किसी दस्तावेज के बनवा सकेंगे आधार कार्ड, UIDAI ऐसे करेगा आपकी मदद

 

अनचाहे कॉल और मैसेज लोगों की निजता में दखल देते हैं। इन्हें रोकने के लिए ट्राई टेलीकॉम ऑपरेटर्स की मदद से इस समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहा है। यूसीसी (UCC) की रोकथाम के लिए दूरसंचार विनियामक बहु दृष्टिकोण अपनाएगा। इसके लिए 27 मार्च को टेलीकॉम जगत की तमाम कंपनियों के साथ बैठक की जाएगी।

 

अनचाही कॉल-मैसेज पर नियम (Rule on unwanted calls-messages)
यह बैठक ट्राई कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता दूरसंचार नियामक निकाय के अध्यक्ष डॉ. पीडी वाघेला करेंगे। ट्राई ने यूसीसी (UCC) पर लगाम लगाने के लिए 19 जुलाई 2018 को यूसीसी टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशन (TCCCPR) 2018 के तहत नियम जारी किए। ये नियम 28-02-2019 को लागू हुए। सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSP) के समर्थन से इनका पालन किया जा रहा है।

 

अवांछित कॉल-संदेशों को ब्लॉक करें (Block unwanted call-messages)
ट्राई के मुताबिक, ग्राहक सभी तरह के कमर्शियल कम्युनिकेशन (कॉल और एसएमएस) को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो बैंकिंग, वित्तीय उत्पाद, बीमा, क्रेडिट कार्ड, रियल एस्टेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, उपभोक्ता सामान और ऑटोमोबाइल, संचार, प्रसारण, मनोरंजन, आईटी और पर्यटन से एक या अधिक श्रेणियों को ब्लॉक करना चुन सकते हैं। .

 price

ऐसा करना पड़ेगा भारी 
यदि कोई ग्राहक प्रचार या विपणन (Promotional Or Marketing) संदेश भेजने के लिए टेलीफोन कनेक्शन का उपयोग करता है, तो उसका कनेक्शन काट दिया जा सकता है। प्रथम बार शिकायत प्राप्त होने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा तथा ग्राहक का नाम व पता दो वर्ष के लिये काली सूची में डाल दिया जायेगा।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।