WhatsApp में होने जा रहा है सबसे बड़ा बदलाव! बदलने जा रहा है मैसेज करने का तरीका, जाने क्यों किया जा रहा है यह बदलाव?

WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिए बहुत बड़ी खबर है। अब जल्द ही ऐप में सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है जिसकी मदद से आप दूसरे मैसेजिंग ऐप के यूजर्स से भी चैट कर सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे
 | 
WHATSAPP
WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। मेटा भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर पेश करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने ऐप में UI से लेकर कई नए फीचर जोड़े हैं, जिससे प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल का तरीका बदल गया है। वहीं, अब कंपनी WhatsApp और Messenger यूजर्स के लिए एक और बड़ा अपडेट लेकर आ रही है। मेटा ने इन दोनों ऐप में कुछ बड़े बदलावों का ऐलान किया है। दरअसल, ये बदलाव यूरोपियन यूनियन के एक नए कानून की वजह से किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में सब कुछ। Read Also:-आइसक्रीम खाते ही लोगों को हो जाता था शराब का नशा! दुकान पर छापा पड़ा तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, देखें वीडियो

 WhatsApp

कहीं भी मैसेज कर पाएंगे
अब आप WhatsApp और Messenger पर दूसरे मैसेजिंग ऐप के यूजर्स से चैट भी कर पाएंगे। कुछ समय पहले भी ऐसी खबर सामने आई थी कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से आप दूसरे ऐप पर मैसेज कर पाएंगे। आखिरकार अब यह फीचर ऐप में देखने को मिला है लेकिन भारत में अभी यह बदलाव नहीं हुआ है। दूसरे देशों में भी इस फीचर की टेस्टिंग अभी चल रही है।

 WhatsApp

वीडियो और वॉइस कॉल होगी
इतना ही नहीं, आप अपने सभी मैसेज एक साथ या अलग-अलग फोल्डर में देख पाएंगे। आपको किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर पूरी तरह से गेम चेंजर साबित होने वाला है। इतना ही नहीं, आपको रिएक्शन, रिप्लाई, रीड रिसीट और टाइपिंग इंडिकेटर जैसे फीचर्स का भी मजा मिलेगा। साल 2025 में आप दूसरे ऐप के यूजर्स के साथ ग्रुप चैट भी कर पाएंगे। वहीं, साल 2027 में आप दूसरे ऐप के यूजर्स के साथ वॉयस और वीडियो कॉल भी कर पाएंगे।

 KINATIC

क्यों हो रहा है यह बदलाव?
यह बदलाव यूरोपियन यूनियन के एक नए कानून की वजह से किया जा रहा है। इस कानून के मुताबिक, सभी मैसेजिंग ऐप को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना होगा। यह बदलाव धीरे-धीरे किया जाएगा। कुछ फीचर्स 2025 में और कुछ 2027 तक उपलब्ध होंगे। इस बदलाव से आप एक ही जगह पर सभी लोगों से चैट कर पाएंगे। इससे आपका काम आसान हो जाएगा और आप दूसरों से आसानी से जुड़े रह पाएंगे।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।