Tecno Camon 17 और Tecno Camon 17 Pro भारत में लॉन्च, इंट्रोडक्टरी ऑफर में 1,999 रुपए का TECNO Buds1 पाएं फ्री

 | 
Tecno Camon 17 and Tecno Camon 17 Pro
Tecno Camon 17 सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स Tecno Camon 17 और Tecno Camon 17 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों ही फोन्स में 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है। बेस वेरिएंट ecno Camon 17 में 18 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट और प्रो मॉडल Tecno Camon 17 Pro  में 33 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। टेक्नो कैमन 17 6 जीबी रैम जबकि प्रो वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ उतारा गया है। भारत में इन दोनों मोबाइलों की पहली सेल 26 से Amazon पर शुरू होगी। वहीं इन्टोडक्ट्री ऑफर के तौर पर CAMON 17 Pro मॉडल खरीदने पर TECNO Buds1 फ्री दिया जाएगा।

 

Tecno Camon 17 and Tecno Camon 17 Pro price in India sale offer : 

  • Tecno Camon 17 (6GB+128GB) स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। यह मॉडल तीन कलर ऑप्शन फ्रॉस्ट सिल्वर, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक में पेश किया गया है।
  • Tecno Camon 17 Pro (8GB+128GB) स्मार्टफोन 16,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन में सिंगल आर्कटिक डाउन कलर पेश किया गया है। फोन की सेल 26 जुलाई से Amazon Prime Day sale की शुरुआत के साथ शुरू होगी। Tecno Camon 17 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को 1,999 रुपये की कीमत वाला TECNO Buds1 फ्री मिलेगा।
  • HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

 
Tecno Camon 17 specifications

  • टेक्नो कैमन 17 फोन में Android 11 आधारित HiOS v7.6 पर काम करता है।
  • फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2460 पिक्सल) आईपीए डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz डिस्प्ले, 500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है।
  • टेक्नो कैमन स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और बाकि के तीन कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। टेक्नो ने फोन में डुअल-फ्लैश सपोर्ट दिया है।
  • फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
  • फोन में साइंड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई (2.4GHz and 5GHz), ब्लूटूथ वी5, जीपीएस आदि शामिल हैं।
  • फोन का डायमेंशन 168.67x76.44x8.82mm है।

 
Tecno Camon 17 Pro specifications

  • टेक्नो कैमन 17 प्रो फोन में Android 11 आधारित HiOS v7.6 पर काम करता है।
  • फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2460 पिक्सल) आईपीए डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz डिस्प्ले, 500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है।
  • टेक्नो कैमन 17 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी बढ़ा सकते हैं।
  • फोटोग्राफी के लिए प्रो फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। टेक्नो ने इस फोन में भी डुअल-फ्लैश सपोर्ट दिया है।
  • टेक्नो कैमन 17 प्रो फोन में भी 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में 37 दिन तक का स्टैंडबाय मिलता है।
  • फोन में साइंड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई (2.4GHz and 5GHz), ब्लूटूथ वी5, जीपीएस आदि शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 168.89x76.98x8.95mm है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।