सोनी (Sony) के 2 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ घर पर ही मिलेगा थिएटर का लुत्फ....

Sony Bravia X70L सीरीज को कस्टमर्स के लिए कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए आपको बताते हैं इस सीरीज में लॉन्च हुए नए मॉडल्स की कीमत के बारे में।
 | 
SONY
आप पुराने टीवी से परेशान हो चुके हैं, जिसके चलते आपने नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बनाया है तो बता दें कि सोनी ने कस्टमर्स के लिए अपनी लेटेस्ट Sony Bravia X70L सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट सीरीज में कंपनी ने दो नए मॉडल लॉन्च किए हैं जो आपको 43 इंच और 50 इंच स्क्रीन साइज के साथ मिलेंगे।Read Also:-Simple One : 'सिंपल वन' नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत जल्द लॉन्च होगा, रेंज मिलेगी 300 किमी की....

विशेषताएँ (Features)
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने सोनी की इस लेटेस्ट सीरीज को पतले बेज़ल के साथ लॉन्च किया है। टीवी में X1 4K पिक्चर प्रोसेसर है जो डिटेल बढ़ाने, नॉइज़ कम करने और पिक्चर क्वालिटी बेहतर करने का काम करेगा।

 sony bravia x70l

सोनी के इस लेटेस्ट टीवी में बेहतरीन गेमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, आपको बता दें कि टीवी PS5 को सपोर्ट करता है। यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इतना ही नहीं इसमें आपको Apple Home Kit और Airplay का सपोर्ट मिलता है। बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए 20 वॉट के ओपन बैफल स्पीकर्स डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे।

 monika

टीवी का रिमोट वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है और रिमोट पर 6 जरूरी बटन दिए गए हैं जैसे Amazon Prime Video, Disney Plus Hotstar, Netflix, Sony Liv आदि। 
सेट टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल और ब्लू रे प्लेयर्स को कनेक्ट करने के लिए तीन एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा, हार्ड ड्राइव और अन्य USB उपकरणों को जोड़ने के लिए एक USB पोर्ट मौजूद है।

price

Sony Bravia X70L सीरीज की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स
कंपनी ने 43 इंच स्क्रीन साइज के साथ आने वाले मॉडल की कीमत 59,900 रुपये तय की है, लेकिन सीमित समय के लिए इस टीवी को 47 हजार 490 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 50 इंच के टीवी मॉडल की कीमत 74 हजार रुपये है। 900 रुपये। इस लेटेस्ट टीवी मॉडल को आप सोनी सेंटर, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीद सकेंगे।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।