Samsung Galaxy F22 हुआ लॉन्च, कीमत 12,499 रुपये से शुरू, जानें ऑफर और फीचर्स

Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4GB/64GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6GB रैम/128GB इनबिल्ट स्टोरेज में लाॅन्च किया गया है। 4GB/64GB की कीमत 12,499 रुपये, जबकि 6GB/128GB वेरियंट 14,499 रुपये में आता है।

 | 
samsung
Samsung Galaxy F22 लॉन्च हो गया है। 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे F22 की बिक्री Flipkart और Samsung के आधिकारिक स्टोर पर शुरू होगी। बता दें Samsung की इस डिवाइस को पहले ही Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स।

 

Samsung Galaxy F22 की कीमत
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4GB रैम/64GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6GB रैम/128GB इनबिल्ट स्टोरेज में लाॅन्च किया गया है। 4GB/64GB की कीमत 12,499 रुपये, जबकि 6GB/128GB वेरियंट 14,499 रुपये में आता है।

 

फोन पर ऑफर
फोन 13 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत फोन को प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी 1 हजार रुपये की छूट भी दे रही है। यानी हैंडसेट की शुरुआती प्रभावी कीमत फिलहाल 11,499 रुपये है।

 

कलर
सैमसंग के इस फोन को डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

 

Samsung Galaxy F22 की स्पेसिफिकेशन्स
  • Samsung Galaxy F22 में 6.4 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। 
  • Samsung Galaxy F22 का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। 
  • Samsung Galaxy F22 हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है।
  • ग्राफिक्स के लिए माली-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है। 
  • हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ड्यूल सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी एफ22 में ड्यूल सिम सपॉर्ट मिलता है।
  • फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड वनयूआई कोर 3.1 के साथ आता है।
  • स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • Samsung Galaxy F22 3.5 एमएम ऑडियो जैक, सैमसंग पे मिनी और डॉल्बी एटमस सपॉर्ट करता है।
  • Samsung Galaxy F22 का डाइमेंशन 160x 74 x 9.4 मिलीमीटर और वजन 203 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ग्लोनास/बायदू, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।