रिलायंस जियो का धमाका! 200 रुपये से ऊपर के हर रिचार्ज पर मिलेगा कैशबैक, ऐसे पाएं हर दिन ऐसे पाएं 200 रुपये की छूट
रिलायंस जियो के ग्राहक कंपनी के JioMart Maha कैशबैक ऑफर को लेकर थोड़े भ्रमित नजर आ रहे हैं। दरअसल, जब जियो ने इस कैशबैक ऑफर की घोषणा की थी, तो कई यूजर्स ने यह मान लिया था कि यह सिर्फ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर ही लागू होगा।
Jan 11, 2022, 14:06 IST
| 
रिलायंस जियो के ग्राहक कंपनी के JioMart Maha कैशबैक ऑफर को लेकर थोड़े भ्रमित नजर आ रहे हैं। दरअसल, जब जियो ने इस कैशबैक ऑफर की घोषणा की थी, तो कई यूजर्स ने यह मान लिया था कि यह सिर्फ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर ही लागू होगा। जियो की वेबसाइट पर भी ऑफर के तहत सिर्फ तीन प्लान लिस्ट किए गए थे, जो 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये हैं। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।ये भी पढ़े:- UP Board Exam News: विस चुनाव के बाद, होली से पहले शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं!, 51 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा
दरअसल, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे ज्यादातर ग्राहक असमंजस में हैं। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक Reliance JioMart Maha कैशबैक के तहत 200 रुपये या इससे ज्यादा के सभी प्रीपेड प्लान्स पर 20 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है। यानी यह सिर्फ 3 प्रीपेड प्लान्स तक सीमित नहीं है।
इस चुप्पी से कंपनी को हो रहा फायदा
दरअसल रिलायंस जियो की चुप्पी का सीधा फायदा कंपनी को हो रहा है। जिन यूजर्स को जानकारी नहीं है, वे कैशबैक के लिए 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये का रिचार्ज कर रहे हैं। ऑफर के तहत एक दिन में अधिकतम 200 रुपये तक कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 2999 रुपये का सालाना प्लान भी पेश किया है। यह ऑफर उन पर भी लागू है।
ऐसे पाएं कैशबैक का लाभ
- दरअसल, इस कैशबैक को पाने के लिए जरूरी है कि आप अपना जियो रिचार्ज MyJio ऐप या जियो वेबसाइट से ही करें।
- रिचार्ज की लागत 200 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए।
- यूजर्स अपने अगले रिचार्ज में 20 फीसदी कैशबैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कैशबैक राशि या अंक का उपयोग AJio, Jio Mart आदि पर भी किया जा सकता है।