Realme Pad भारत में लॉन्च, 10.4 इंच डिस्प्ले के साथ डॉल्बी अटॉमस साउंड सपोर्ट; जानिए कीमत और खासियत

Realme Pad कंपनी का पहला टैबलेट है, जो कि ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है और इसमें डॉल्बी अटॉमस साउंड सपोर्ट भी दिया गया है।

 | 
Realme pad

Realme Pad को स्लिम डिज़ाइन और क्वाड स्पीकर के साथ आज गुरुवार को भारत में वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला टैबलेट है, जो कि ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है और इसमें डॉल्बी अटॉमस साउंड सपोर्ट भी दिया गया है। रियलमी पैड में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह टैबलेट Wi-Fi-only व Wi-Fi + 4G वेरिएंट्स में पेश किया गया है। 

Realme Pad, Realme Cobble, Realme Pocket price in India, availability

Realme Pad की कीमत भारत में 13,999 रुपये है, यह दाम Wi-Fi only वेरिएंट का है। इसमें आपको 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। टैबलेट के Wi-Fi + 4G वेरिएंट के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि Wi-Fi + 4G के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। यह तीनों ही विकल्प रियल गोल्ड और रियल ग्रे कलर ऑप्शन में आते हैं। उपलब्धता की बात करें, तो रियलमी पैड के वाई-फाई 4जी मॉडल की सेल 16 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart, Realme.com व अन्य ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीद सकते हैं। वाई-फाई ओन्ली वेरिएंट की उपलब्धता संबंधी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

Realme Pad खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 2,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Read Also : Acer Swift X Laptop भारत में लॉन्च; साइज में पतला और वजन में हल्का, 15 घंटे चलेगी इसकी बैटरी

 

Realme Pad specifications

  • रियलमी पैड टैबलेट Android 11 आधारित Realme UI पर काम करता है।
  • इस टैबलेट में 10.4 इंच के WUXGA+ (1,200x2,000 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82.5 प्रतिशत है।
  • डिस्प्ले प्रीलोडेड नाइट मोड के तहत अपनी ब्राइटनेस को 2 निट्स तक कम कर सकता है, ताकि अंधेरे में आंखों की थकान को कम किया जा सके।
  • स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करने के लिए इसमें Dark Mode दिया गया है और बाहर इस्तेमाल करने के लिए Sunlight Mode दिया गया है, ताकि आउटडोर में ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन ब्राइटनेस मिले।
  • इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसके साथ 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज मौजूद है।
  • Realme Pad में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • डिज़ाइन के लिए रियलमी पैड में कंपनी ने एल्युमीनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है, यह 6.9mm मोटा और 440 ग्राम भारी है।
  • रियलमी पैड में चार डायनमिक स्पीकर दिए गए हैं, जो कि डॉल्बी अटॉमस और Hi-Res audio टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
  • इसमें डुअल माइक्रोफोन भी दिए गए हैं, जो कि वीडियो कॉल व ऑनलाइन क्लास के दौरान नॉइस कैंसिलेशन में सक्षम है।
  • रियलमी पैड में 7,100mAh की बैटरी के साथ 18 वॉट क्विल चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। टैबलेट में OTG केबल के जरिए रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।


रियलमी पैड में स्मार्ट कनेक्ट फीचर प्री-इंस्टॉल आता है, जो कि Realme Band या फिर Realme Watch के द्वारा टैबलेट को अनलॉक करने की सुविधा देता है। इसमें Nearby Share फीचर भी मौजूद है, जो कि रियलमी फोन और टैबलेट के जरिए फोटो व फाइल्स शेयर करने की सुविधा देता है। Realme Pad में एक Open-up Auto Connectio फीचर भी दिया है, जो यूज़र्स को अपने ईयरबड्स को टैबलेट से कनेक्ट करने की सुविधा देता है जब वे पास आते हैं तो।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।