Realme Buds Q2 (TWS) ईयरफोन और Realme Smart TV Full-HD 32 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Best Earbuds under 2500 in India 2021 : Realme ने 28 घंटे बैकअप वाला किफायती True Wireless Earbuds भारत में लॉन्च किया है। Realme Buds Q2 नाम से लॉन्च हुआ यह इयरबड पिछले साल लॉन्च हुए Realme Buds Q का अपग्रेड वर्जन है। Realme Buds Q2 को 10mm ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है और इनमें गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड दिया गया है.
रियलमी बड्स क्यू2 की खूबियां (Realme Buds Q2 Specifications)
- रियलमी बड्स क्यू2 को 10mm ड्राइवर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
- कंपनी ने इनमें नये BassBoost+ सॉफ्टवेयर, एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन फीचर का इस्तेमाल किया है।
- इस ईयरफोन में Realme Link app के जरिए ऐप सपोर्ट मौजूद है, जो कि iOS और Android दोनों डिवाइस पर कम्पेटिबल होगा।
- कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट दिया गया है।
- इयरबड का वजन 4.5 ग्राम है. इसे IPX5 रेटिंग मिली हुई है, जिससे यह बारिश की बूंदों से बेअसर रहेगा।
- ये इयरबड्स 28 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं।
- रियलमी बड्स क्यू2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और कंपनी का दावा है कि 10 मिनट चार्ज करके 3 घंटे तक लगातार यूज किया जा सकता है।
रियलमी बड्स क्यू2 की कीमत और उपलब्धता (Realme Buds Q2 price and availability)
Realme Buds Q2 की कीमत 2,499 रुपये रखी है। नये बड्स ब्लैक और ब्लू रंगों में मिलेंगे। इसकी बिक्री 30 जून से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू होगी।
Realme Smart TV Full-HD 32 specifications and features
सके अलावा कंपनी ने Realme Smart TV Full-HD 32 भी लॉन्च किया है। यह एलईडी कंपनी की Realme Smart TV रेंज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसे साल 2020 में पेश किया गया था। इस टीवी में 32 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मौजूद है। जो कि भारत में 32 इंच के टीवी मॉडल में होना थोड़ा असमान्य है, ज्यादा टीवी एचडी (1,366x768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं।
- यह टीवी Android TV 9 Pie पर काम करता है और इसमें क्रोमकास्ट सपोर्ट और गूगल असिस्टेंट शामिल होगा।
- इसके साथ इस टीवी में विभिन्न ऐप्स और लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस को एक्सेस करने के लिए गूगल प्ले स्टोर भी उपलब्ध होगा।
- इसके HDR फोर्मेट में HLG और HDR10 शामिल है, जो सॉफ्टवेयर लेवल पर टीवी में सपोर्ट करता है।
- हालांकि, टीवी का रिजॉल्यूशन और स्क्रीन हाई डायनमिक रेंज कॉन्टेंट व्यूविंग को सपोर्ट नहीं करता।
- इसके अलावा, टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 24W क्वाड स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।
- इसमें क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 85 प्रतिशत एनटीएससी कलर रिप्रोडक्शन भी है।