मोबाइल फोन होंगे सस्ते! बजट आने से पहले सरकार का देश के करोड़ों लोगों को तोहफा, बैटरी, लेंस, कवर सभी के दाम होंगे कम!

सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बजट से ठीक पहले मोबाइल डिवाइस पर आयात शुल्क घटा दिया गया है। अब बाहर से आयातित कंपोनेंट पर 5 फीसदी कम ड्यूटी चुकानी होगी, जिससे भविष्य में मोबाइल की कीमत भी कम होने की उम्मीद है। 
 | 
SMART PHONE
बजट 2024 से पहले मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने आयातित मोबाइल घटकों पर आयात शुल्क 5 प्रतिशत कम कर दिया है। इस फैसले से भारत में बने मोबाइल पार्ट्स की सोर्सिंग की लागत कम होगी, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा।READ ALSO:-1 फरवरी से सिर्फ बजट का ही नहीं बल्कि आपकी जेब पर होने वाले इन बदलावों का भी असर पड़ेगा

 


वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मोबाइल उपकरणों पर आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। भारत में बनने वाले ज्यादातर मोबाइल कंपोनेंट्स बाहर से आयात किए जाते हैं। सरकार इस पर आयात शुल्क लगाती है, जिससे इनकी कीमत बढ़ जाती है। अब आयात शुल्क कम होने से उम्मीद है कि आने वाले समय में मोबाइल की कीमतें भी कम हो जाएंगी 

 


इन घटकों (Components) की कीमतें भी कम हो गईं
मोबाइल के कुछ अन्य कंपोनेंट पर भी आयात शुल्क घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। इसमें कंडक्टिव क्लॉथ, एलसीडी कंडक्टिव फोम, एलसीडी फोम, बीटी फोम, बैटरी हीट प्रोटेक्शन कवर, स्टीकर बैटरी स्लॉट, मेन लेंस की प्रोटेक्टिव फिल्म, एलसीडी एफपीसी, फिल्म फ्रंट फ्लैश और साइड की पर आयात शुल्क घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है।

 whatsapp gif

यहां 10 फीसदी शुल्क लगेगा
सरकार ने सभी मोबाइल कंपोनेंट पर आयात शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है। इसमें बैटरी कवर, फ्रंट कवर, मिडिल कवर, बैक कवर, मेन लेंस, जीएसएम एंटीना, पीयू केस, सिम सॉकेट, स्क्रू, प्लास्टिक और मेटल मैकेनिकल आइटम जैसे घटक शामिल हैं। इन सभी का उपयोग असेंबलिंग में किया जाता है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।