गाजियाबाद धर्मांतरण मामला: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- सरकार 3 तरह के गेमिंग ऐप पर लगाएगी रोक
महाराष्ट्र-गाजियाबाद में सामने आए गेमिंग कन्वर्जन केस के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तीन तरह के गेमिंग ऐप्स पर बैन लगाने की बात कही है।
Jun 12, 2023, 13:46 IST
|
गाजियाबाद का धर्मांतरण मामला इन दिनों तूल पकड़ रहा है। Fornite और Valorant जैसे कुछ पॉपुलर गेम्स के जरिए यूजर्स को जबरन अपना धर्म बदलने को कहा गया। इस मामले के अहम आरोपी शाहनवाज मकसूद खान को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन गेमिंग एप की वजह से अभिभावकों और बाकी लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जल्द ही सरकार गेमिंग ऐप्स को लेकर बड़ा कदम उठाएगी।READ ALSO:-मेरठ: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, विरोध में हिंदू संगठन ने किया हंगामा, पुलिस ने कार्रवाई कर एक को किया गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण की घटना पर मीडिया ने सवाल किया था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार हमने ऑनलाइन गेमिंग पर रूपरेखा परामर्श के बाद अधिसूचित किया है, जिसमें तीन प्रकार के खेलों को भारत में अनुमति नहीं दी जाएगी। जानिए क्या होंगे ये तीन तरह के गेम्स-
- एडिक्टिव गेम
- बेटिंग गेम
- यूजर को नुकसान पहुंचाने वाले गेम
राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक, अगर कोई गेम इन तीन कैटेगरी में से किसी एक में आता है तो उसे भारत में बैन कर दिया जाएगा।
#WATCH | For the first time we have prepared a framework regarding online gaming, in that we will not allow 3 types of games in the country. Games that involve betting or can be harmful to the user and that involves a factor of addiction will be banned in the country: Union… pic.twitter.com/XUdeHQM2ho
— ANI (@ANI) June 12, 2023
इस वीडियो के आखिरी हिस्से में केंद्रीय मंत्री को ऑनलाइन गेमिंग के नियमों के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है।
गाजियाबाद ऑनलाइन गेमिंग मामला क्या है
शाहनवाज उर्फ बद्दो गेमिंग एप पर चैटिंग के जरिए युवाओं को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था। वह गेम जीतने की तकनीक बताने के नाम पर खिलाड़ियों से इस्लाम की बातें करता था। खेल जीतने के लिए कुरान की आयत पढ़ने को कहता था। आरोपी के कहने में आकर महाराष्ट्र के मुंब्रा के 400 से ज्यादा लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है। फिलहाल शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शाहनवाज उर्फ बद्दो गेमिंग एप पर चैटिंग के जरिए युवाओं को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था। वह गेम जीतने की तकनीक बताने के नाम पर खिलाड़ियों से इस्लाम की बातें करता था। खेल जीतने के लिए कुरान की आयत पढ़ने को कहता था। आरोपी के कहने में आकर महाराष्ट्र के मुंब्रा के 400 से ज्यादा लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है। फिलहाल शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।