Facebook का नाम बदला, अब Meta नाम से जानी जाएगी सोशल मीडिया कंपनी, जानें क्यों?

 Facebook New Name: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपनी कंपनी का नाम बदल (Facebook Name Change Meta) दिया है। अब फेसबुक कंपनी को मेटा (Meta) नाम दिया गया है।

 | 
Facebook Meta
Facebook New Name: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपनी कंपनी का नाम बदल (Facebook Name Change Meta) दिया है। अब फेसबुक कंपनी को मेटा (Meta) नाम दिया गया है। रीब्रांड प्लानिंग के तहत कंपनी का नाम बदलकर मेटा किया गया है। पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें सामने आ रही  थीं कि फेसबुक जल्द अपना नाम बदलकर रीब्रांड करने की तैयारी कर रही है और गुरुवार को इन खबरों पर मुहर लग गईं। 

 

फेसबुक को मेटा नाम का सुझाव कंपनी के फॉर्मर सिविक इंटीग्रिटी चीफ, समिध चक्रवर्ती सुझाया था। बता दें कि meta.com वर्तमान में meta.org पर रीडायरेक्ट करता है, जो कि चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव (Chan Zuckerberg Initiative) के तहत डेवलप एक बायोमेडिकल रिसर्च डिस्कवरी टूल है। 

 

क्या है Facebook की प्लानिंग?

दरअसल हाल ही में फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि कंपनी महज एक सोशल मीडिया कंपनी से आगे बढ़कर ‘‘मेटावर्स कंपनी’’ बनेगी और ‘‘एम्बॉइडेड एंटरनेट’’ पर काम करेगी, जिसमें असल और वर्चुअल दुनिया का मेल पहले से कहीं अधिक होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी के चलते कंपनी  की रीब्रांडिंग Metaverse कंपनी के तौर पर करने की तैयारी की जा रही है। मेटावर्स एक ऑनलाइन दुनिया है जहां लोग वर्चुअल एनवायरमेंट में ट्रांसफर करने और कम्युनिकेशन करने के लिए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पूरा करने के लिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी इंवेस्ट किया है।

 

Meta

बता दें कि फेसबुक अपने वर्चुअल वर्ल्ड मेटावर्स के लिए इस साल 10 बिलियन डॉलर इन्वेस्ट करेगा। यह फेसबुक का वर्चुअल और ऑगमेंट रियल्टी (VR/AR) जैसी तकनीकों का उपयोग करके एक नए वर्चुअल एक्सपीरिएंस का नया चरण होगा। Read ALso : Lenovo Tab K10 भारत में लॉन्च, कीमत ₹13999, 10 inch डिस्प्ले और 750 mAh बैटरी बिजनेस बनाएगी आसान

 

Metaverse बनने की तैयारी

बता दें कि फेसबुक ने 2005 में भी अपना नाम TheFacebook से बदलकर Facebook कर दिया था। दुनिया भर में फेसबुक का इस्तेमाल 3 अरब से ज्यादा लोग करते हैं। हाल ही में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की थी कि कंपनी महज एक सोशल मीडिया कंपनी से आगे बढ़कर ‘‘मेटावर्स कंपनी’’ बनेगी और ‘‘एम्बॉइडेड एंटरनेट’’ पर काम करेगी, जिसमें असल और वर्चुअल दुनिया का मेल पहले से कहीं अधिक होगा।


 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।