Samsung Galaxy F41 केवल Rs 503 की EMI में ले आएं घर, यह है ऑफर

 Samsung Galaxy F41 की कीमत महज Rs 14,499 है और इसे Flipkart (फ्लिपकार्ट) से आसान EMI (ईएमआई) पर खरीद सकते हैं।

 | 
SAMSUNG

 

बाज़ार में आजकल हर रोज़ नए-नए स्मार्टफोन (smartphone) लॉन्च हो रहे हैं। दमदार प्रॉसेसर (processor), बेहतरी कैमरा (camera) से लेकर एक शानदार डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ (battery life) के साथ आने वाले ज्यादातर फोन अपनी महंगी कीमत के साथ ही हमारे बजट से बाहर होते हैं। ऐसे में हमें लगता है कि हमारे बजट में कोई अच्छे फीचर्स वाला फोन उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। कम दाम में भी मोबाइल कंपनियां शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं।

dr vinit

ऐसा ही एक कम बजट का फोन है Samsung Galaxy F41 (सैमसंग गैलक्सी F41)। यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी (big battery) आती है। Samsung Galaxy F41 की कीमत महज Rs 14,499 है और इसे Flipkart (फ्लिपकार्ट) से आसान EMI (ईएमआई) पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर अच्छा डिस्काउंट (discount) और एक्स्चेंज ऑफर (exchange offer) भी मिल रहा है।

SAMSUNG GALAXY F41 SPECS (सैमसंग गैलक्सी एफ़41 स्पेक्स)

  • Galaxy F41 में 6.4 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • फोन एक्सिनोस 9611 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन को पॉवर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है।
  • फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेन्सर है।
  • फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 

ankit

सैमसंग गैलक्सी एफ़41 पर ऑफर (SAMSUNG GALAXY F41 OFFER)

Samsung Galaxy F41 (सैमसंग गैलक्सी एफ़41) का दाम (price) Rs 14,499 है और अगर आप इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (flipkart axis bank credit card) से खरीदते हैं तो 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा आप फोन को Rs 503 प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं। साथ ही एक्स्चेंज ऑफर के तहत Galaxy F41 (गैलक्सी एफ़41) खरीदने पर Rs 13,950 तक की बचत कर सकते हैं। 

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।