Android 13 में बिना सिम कार्ड के चलेंगे स्‍मार्टफोन, देखें इसमें और क्या सुविधा मिलेगी

रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड(Android) तक सीमित नहीं होगा बल्कि इसे iOS और यहां तक कि विंडोज पर भी लागू किया जा सकता है।
 | 
Android 13
Android 13 smartphone wor withour SIM card : सिम कार्ड किसी भी फोन का मुख्य हिस्सा होता है। इसकी मदद से यूजर्स कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं को एक फोन पर यूज कर पाते हैं।

 

गूगल (Google), Android 13 के लिए एक ऐसा फीचर लाने जा रही है, जिससे लोग एक ही फोन में दो सिम कार्ड(Double sim card) इस्‍तेमाल कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड(Android) तक सीमित नहीं होगा बल्कि इसे iOS और यहां तक कि विंडोज पर भी लागू किया जा सकता है। इस फीचर को मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल (MEP) कहा जाता है, जो ई-सिम इस्‍तेमाल करने वालों के लिए फायदेमंद होगा। 

 

हार्डवेयर के लिए डिवाइस में ज्‍यादा स्‍पेस

Google साल 2020 में फाइल किए गए एक पेटेंट के आधार पर इस फीचर को तैयार कर रही है। यह मौजूदा सिम इंटरफेस को दो डिजिटल कनेक्शन में बांटने की बात करता है। पहले भी ऐसी खबरें आई हैं कि Google एक इंजीनियरिंग पिक्सल हार्डवेयर पर इसकी टेस्टिंग कर रहा है। माना जा रहा है कि इससे मैन्‍युफैक्‍चरर्स को हार्डवेयर के लिए डिवाइस में ज्‍यादा स्‍पेस मिलेगा और सिम कार्ड स्‍लॉट से भी छुटकारा मिल सकता है।  Read More. OPPO Smartphone : ओप्पो मोबाइल कंपनी जल्‍द पेश करेगी 25 हजार रुपये तक के ये स्‍मार्टफोन, फीचर्स देख चौक जाएंगे आप
Android 13

 

कब रिलीज होगा Android 13 

Android 13 को इस साल के आखिर में रिलीज किए जाने की चर्चाएं सामने आ रही हैं। कंपनी ने अब तक Android 13 डेवलपर प्रिव्‍यू 1 रिलीज किया है, जिसमें प्राइवेसी से जुड़े कई बदलाव किए गए हैं। 

 

Android 13 के फीचर्स

  • इनमें सिस्टम फोटो पिकर
  • नियर वाई-फाई डिवाइसेस फीचर
  • थीम वाले ऐप आइकन
  • प्रति-ऐप लैंग्‍वेज प्राथमिकताएं
  • क्विक सेटिंग्स प्लेसमेंट API समेत कई चीजें शामिल हैं

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।