एक गलती से amazon को लगा लाखों का चूना, 96000 का AC 5900 में बेच दिया

इस एसी की मूल कीमत 96700 रुपये है। गलती पता चलने के बाद कंपनी ने तोशिबा 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर एसी, 20% डिस्काउंट के साथ 59,490 रुपए में लिस्टेड किया है। इसपर 2800 रुपए की EMI का ऑफर भी दिया है।

 | 
ac

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को एक छोटी सी गलती से लाखों रुपये का फटका लग गया। दरअसल अमेजॉन ने 96,700 रुपये कीमत वाले तोशिबा एयर कंडीशनर पर 94% डिस्काउंट देते हुए इसे महज 5900 रुपये में लिस्टेड कर दिया। इसके साथ ही ऑफर में 278 रुपए की मासिक किस्त का ऑप्शन भी दिया। जब तक कंपनी को अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक कई ग्राहकों ने मौके का फायदा उठाते हुए यह एयर कंडीशनर खरीद भी लिया था।

amazon

यानी अमेजन की इस गलती के चलते 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर एसी कई ग्राहकों ने 90,800 के डिस्काउंट के साथ मात्र 5900 रुपए में खरीद लिया। इस एसी की मूल कीमत 96700 रुपये है। गलती पता चलने के बाद कंपनी ने तोशिबा 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर एसी, 20% डिस्काउंट के साथ 59,490 रुपए में लिस्टेड किया है। इसपर 2800 रुपए की EMI का ऑफर भी दिया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि जिन लोगों में एसी खरीद लिया उसे कंपनी ने वापस लिया या नहीं।

तोशिबा का ये AC देता है बेहतरीन परफॉर्मेंस 

कंपनी के अनुसार इस इन्वर्टर एसी में कई खासियतें दी गई हैं।

  • ये फिल्टर को ड्राई रखने के लिए अपने आप को खुद साफ कर लेता है। इस वजह से इसमें बदबू या मॉल्ड फॉर्मेशन जैसी दिक्कत नहीं आती है। इससे इसका मेंटनेंस कॉस्ट काफी कम हो जाती है।
  • कंप्रेसर, पीसीबी, सेंसर, मोटर्स और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 9 साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ 1 साल की वारंटी शामिल है।
  • एसी में 3.3 सीजनल एनर्जी एफिशिएंसी रेशियो (एसईईआर) है और यह चमकदार सफेद रंग में 105 x 25 x 32 सेंटीमीटर के डाइमेंशन के साथ उपलब्ध है।
  • तोशिबा एसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है जो एक एनर्जी एफिशिएंट टेक्नोलॉजी है। क्योंकि कंप्रेसर की स्पीड एयर कंडीशनिंग जरुरतों के अनुसार समायोजित होती है।
  • इसमें हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस रोकने के लिए एक IAQ फ़िल्टर भी है।
  • तोशिबा एसी में एक मैजिक कॉइल, एक एक्वा रेजिन कोटेड कॉइल है जो डस्ट स्टोरेज को कम करता है, कॉइल को लंबे समय तक बनाए रखता है और बिजली की खपत को 100 प्रतिशत, 75 प्रतिशत या 50 प्रतिशत तक सीमित करके एनर्जी की खपत को कम करता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।