महंगे होंगे Airtel के प्लान, कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल बोले, 'Airtel इस साल सभी प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकता है'

Airtel आने वाले दिनों में अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर सकता है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि एयरटेल इस साल सभी प्लान्स की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। उन्होंने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।Read Also:-Aadhaar card : आधार कार्ड से आप अपने बैंक से जुड़े ये काम कर सकते हैं, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं......
मित्तल ने कहा कि कंपनी ने काफी पूंजी डाली है जिससे बैलेंस शीट मजबूत हुई है, लेकिन निवेश पर प्रतिफल दूरसंचार उद्योग में सबसे कम में से एक है। इसे बदलने की जरूरत है। हम छोटे तरीके से प्लान्स की दरें बढ़ाने जा रहे हैं, जो टैरिफ को सही स्थिति में लाने के लिए जरूरी है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि प्लान्स में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।Read Also:-Aadhaar card : आधार कार्ड से आप अपने बैंक से जुड़े ये काम कर सकते हैं, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.....
8 सर्किलों में जनवरी में रेट बढ़ाए गए थे
एयरटेल ने पिछले महीने यानी जनवरी में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत देश के 8 सर्किलों में प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने 28 दिनों के लिए मोबाइल फोन के न्यूनतम मासिक रिचार्ज को 57% बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया था। इन 8 सर्किलों में कंपनी ने अब अपना न्यूनतम 99 रुपये का रिचार्ज बंद कर दिया है। इसमें 200 एमबी इंटरनेट और कॉल के लिए शुल्क 2.5 पैसे प्रति सेकंड था।
कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) फिलहाल 193 रुपए है। कंपनी प्लान्स बढ़ाकर इसे 300 रुपए तक ले जाना चाहती है। औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) वह औसत राशि है जो कंपनियां हर महीने एक उपयोगकर्ता से कमाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 28 दिनों के लिए 155 रुपये से कम के सभी कॉलिंग और एसएमएस टैरिफ को खत्म करने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो सिम को एक्टिव रखने के लिए यूजर को कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
