महंगे होंगे Airtel के प्लान, कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल बोले, 'Airtel इस साल सभी प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकता है'

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है कि इस साल कंपनी के सभी मोबाइल फोन कॉल और डेटा प्लान की कीमतें बढ़ेंगी। अगर ऐसा नहीं किया गया तो कंपनी के लिए कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, कंपनी ने अपना सबसे कम 99 रुपये वाला रिचार्ज भी बंद कर दिया है।
 | 
Airtel

Airtel आने वाले दिनों में अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर सकता है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि एयरटेल इस साल सभी प्लान्स की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। उन्होंने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।Read Also:-Aadhaar card : आधार कार्ड से आप अपने बैंक से जुड़े ये काम कर सकते हैं, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं......

मित्तल ने कहा कि कंपनी ने काफी पूंजी डाली है जिससे बैलेंस शीट मजबूत हुई है, लेकिन निवेश पर प्रतिफल दूरसंचार उद्योग में सबसे कम में से एक है। इसे बदलने की जरूरत है। हम छोटे तरीके से प्लान्स की दरें बढ़ाने जा रहे हैं, जो टैरिफ को सही स्थिति में लाने के लिए जरूरी है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि प्लान्स में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।Read Also:-Aadhaar card : आधार कार्ड से आप अपने बैंक से जुड़े ये काम कर सकते हैं, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.....

 8 सर्किलों में जनवरी में रेट बढ़ाए गए थे
एयरटेल ने पिछले महीने यानी जनवरी में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत देश के 8 सर्किलों में प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने 28 दिनों के लिए मोबाइल फोन के न्यूनतम मासिक रिचार्ज को 57% बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया था। इन 8 सर्किलों में कंपनी ने अब अपना न्यूनतम 99 रुपये का रिचार्ज बंद कर दिया है। इसमें 200 एमबी इंटरनेट और कॉल के लिए शुल्क 2.5 पैसे प्रति सेकंड था।

 

कंपनी एआरपीयू (ARPU) को 300 रुपये के पार ले जाना चाहती है
कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) फिलहाल 193 रुपए है। कंपनी प्लान्स बढ़ाकर इसे 300 रुपए तक ले जाना चाहती है। औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) वह औसत राशि है जो कंपनियां हर महीने एक उपयोगकर्ता से कमाती हैं।

 

99 रुपये वाला प्लान बंद हो सकता है सभी सर्किल में 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 28 दिनों के लिए 155 रुपये से कम के सभी कॉलिंग और एसएमएस टैरिफ को खत्म करने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो सिम को एक्टिव रखने के लिए यूजर को कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

 

Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। देश में इसके 36.7 करोड़ यूजर्स हैं। इस मामले में जियो 42.1 करोड़ यूजर्स के साथ टॉप पर है। जबकि VI (241 million users) तीसरे नंबर पर और बीएसएनएल (106 million users) चौथे नंबर पर है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।