WhatsApp ला रहा है ऐसा सिक्योरिटी लॉक, जिसे लगाने के बाद ग्रुप में कोई भी आपका फोन नंबर नहीं देख पाएगा
WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर का नाम फोन नंबर शेयरिंग है। इसकी मदद से कोई भी यूजर्स को नंबर ग्रुप से नहीं हटा पाएगा।
Sat, 6 Aug 2022
| 
WhatsApp एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसकी मदद से हम दूसरों के ग्रुप पर पर्सनल चैट और चैटिंग करते हैं। लेकिन कई बार अक्सर हम ऐसे ग्रुप में शामिल हो जाते हैं, जिनमें कुछ लोगो का हम नाम तक नहीं जानते या उन्हें भी पहचान नहीं पाते हैं। ऐसे में वह व्यक्ति हमारी मर्जी के खिलाफ जाकर व्हाट्सएप का नंबर देख सकता है और और हमारे फोन नंबर को अपने फोन में सेव भी कर सकता है। लेकिन अब WhatsApp एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से कोई दूसरा यूजर ग्रुप में रहते हुए आपका नंबर नहीं देख सकता। Read Also:-उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश उत्तर प्रदेश के 75 बस स्टैंडों का बदलेगा नाम, 75 बसों को भी मिलेगी नई पहचान
WhatsApp का यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही सभी टेस्ट पूरे करने के बाद कंपनी इसे स्टेबल वर्जन के लिए रिलीज करेगी। WhatsApp के आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WabiInfo ने WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर्स की जानकारी शेयर की है।
ट्विटर पर दी जानकारी
इस बात की जानकारी वैबिटिफोन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की है। ट्वीट में बताया गया है कि व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम है हाइडिंग फोन नंबर। इन सुविधाओं को समूह सूचना अनुभाग में जाकर पाया जा सकता है।
इस बात की जानकारी वैबिटिफोन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की है। ट्वीट में बताया गया है कि व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम है हाइडिंग फोन नंबर। इन सुविधाओं को समूह सूचना अनुभाग में जाकर पाया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर जल्द नजर आने वाला है ये फीचर
📝 WhatsApp beta for Android 2.22.17.23: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 5, 2022
WhatsApp is working on hiding phone numbers to certain sub-groups of a community thanks to a phone number sharing option, for a future update of the app!https://t.co/Yep7v5Asgb
WhatsApp में पेश किए गए नए फीचर
व्हाट्सएप लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है और इसमें लगातार नए-नए फीचर दस्तक दे रहे हैं। व्हाट्सएप ने ट्विटर पर घोषणा की है कि वह आज एक और नई सुविधा शुरू कर रहा है।
Official status update is rolling out today:
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 5, 2022
Voice messaging got easier ✨
Speed up to hear the story faster.
Keep listening while chatting with others.
Record... Pause... Continue when you're ready.
Express and connect more. @WhatsApp pic.twitter.com/bmof8olbM0
व्हाट्सएप ने ट्वीट भी किया है
इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से वॉयस मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। धीमी और तेज स्टोरीज को सुनने का विकल्प भी होगा, जिसे यूजर्स की सुविधा के लिए तैयार किया गया है।
