Westinghouse UHD Smart TV : कंपनी ने लॉन्च किया 8 हजार रुपये में 32-इंच का TV, बेतहरीन साउंड क्वालिटी से घर बन जाएगा थियेटर

कंपनी ने Westinghouse UHD Smart TV के पोर्टफोलियो में तीन नए मॉडल पेश किए हैं
 | 
Westinghouse UHD Smart TV
Westinghouse UHD Smart TV : अमेरिकन कंपनी वेस्टिंगहाउस ने पिछले साल भारत में  टीवी के कई मॉडल लॉन्च किए थे। जो लोगों को काफी पसंद भी आए। अब कंपनी ने तीन मॉडल और लॉन्च किए हैं, जो बहुत की सस्ते रेट पर आपको मिल सकते हैं। 

 

जानकारी के अनुसार कंपनी ने Westinghouse UHD Smart TV के पोर्टफोलियो में तीन नए मॉडल पेश किए हैं- 32 इंच का नॉन-स्मार्ट टीवी, 43 इंच का यूएचडी और 50 इंच का यूएचडी स्मार्ट टीवी। इसमें फीचर्स के अनुसार कीमत तय की गई हैं। कंपनी का दावा है कि वह शानदार क्वालिटी देंगे। 
Westinghouse UHD Smart TV :
Westinghouse UHD Smart TV remote

इतनी है कीमत 

जानकारी के अनुसार कंपनी के तीनों में मॉडल में सबसे शुरूआती कीमत मात्र 7999 रुपये है। कंपनी की माने तो यह टीवी बजट में उपलब्ध हैं। इनमें बहत साउंड क्वालिटी भी मिलेगी। जिससे वीडियो का रोमंच और भी बढ़ जाएगा। 
Westinghouse UHD Smart TV
Westinghouse UHD Smart TV remote

यहां से खरीदें

जानकारी के अनुसार ग्राहकों के लिए तीनों मॉडल 13 जून से अमेज़न पर उपलब्ध होंगे। इस अमेरिकन कंपनी वेस्टहाउस के इन तीनों मॉडल को अमेजोन से बुक कर सकेंगे। वहीं, कंपनी इनमें को ऑफर भी देने का प्लान बना रही है। 
Westinghouse UHD Smart TV
Westinghouse UHD Smart TV

ये हैं Westinghouse UHD Smart TV के फीचर्स 

  • एलईडी स्क्रीन, एचडी रिज़ॉल्यूशन और 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। मॉडल में 20W ऑडियो आउटपुट के साथ 2 स्पीकर, एक डिजिटल नॉइज़ फ़िल्टर, ऑटोमेटिक वॉल्यूम लेवल, ऑडियो इक्वलाइज़र है 350 निट्स जो कि शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है।
  •   43-इंच UHD / 4K मॉडल की कीमत 20,999 रुपये और 50-इंच UHD / 4K टीवी की कीमत 27,999 रुपये है। जिसमें आपको 2GB रैम, 8GB ROM 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट को सपोर्ट मिलेगा।
  • कंपनी के अनुसार यह मॉडल HDR10, Chromecast के साथ आता है। डीप सराउंड साउंड के साथ इमर्सिव ओरल एक्पीरियंस फील करने के उद्देश्य से, दोनों मॉडलों में 2 स्पीकर, डिजिटल नॉइज़ फ़िल्टर और 40-वाट स्पीकर आउटपुट हैं।
  • इसमें उपयोगकर्ताओं के पास Google Play Store के माध्यम से कई ऐप्स और गेम तक पहुंच होगी। 
  •  Amazon Prime, YouTube और Sony Live को रिमोट के एक स्पर्श के साथ एक्सेस कर सकते हैं।
  • ग्राहकों को 500 निट्स ब्राइटनेस, बेज़ल-लेस डिज़ाइन, 4K रेजोल्यूशन, 43-इंच और 50-इंच टीवी, IPS पर एक तरह का हाई-ऑडियो-विज़ुअल सिनेमाई अनुभव पर Google असिस्टेंट मिलेगा।
  • दोनों टीवी में पैनल के साथ स्लीक डिज़ाइन, डुअल-बैंड वाई-फाई, 6000+ ऐप्स और गेम मिलेंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।