घर में दिखेगा Theater जैसा माहौल, Redmi MAX ने 100 inch TV की सेल की शुरू

RedmiBook Pro 15(2022) लैपटॉप में 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई 5 व आई 7 प्रोसेसर (12th Gen Intel Core i5/i7) उपलब्‍ध है ।
 | 
realme
चीन की दिग्‍गज Xiaomi कंपनी ने रेडमी स्मार्ट टीवी Redmi Max 100 4K/Redmi MAX 100 inch Jumbo TV और लैपटॉप RedmiBook Pro 15 लॉन्‍च कर दिए हैं। Redmi MAX TV 100 inch में 100 इंच की एलईडी बैकलिट (DLED) एलसीडी डिस्प्ले है। RedmiBook Pro 15(2022) लैपटॉप में 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई 5 व आई 7 प्रोसेसर (12th Gen Intel Core i5/i7) उपलब्‍ध कराया गया है। Redmi Max 100 4K में Nvidia GeForce RTX 2050 GPU और Intel UHD Graphics का ऑप्शन भी उपलब्‍ध होगा। ये टीवी पैनल 4K रेज्‍युलूशन को सपोर्ट करता है। Read More. Realme Pad Mini Launched : 6400mAh बैटरी, 8.7 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ सस्ता टैबलेट Realme Pad Mini लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi MAX TV 100 inch का price

realme

Redmi MAX TV 100 inch की चीन में कीमत लगभग 2 लाख 37 हजार रुपये है। इसे चीन में खरीदा जा सकता है जिसे शाओमी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Redmi MAX TV 100 inch के specifications व features

realme

Redmi Max 100 inch TV में 4K (3,840x2,160 पिक्सल) IPS पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह डॉल्बी विजन, IMAX एनहांस्ड और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें HDR10, HDR10+ और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। स्मार्ट टीवी लेटेस्ट जेनरेशन के गेमिंग कंसोल से कनेक्ट होने पर लैग, टियरिंग और फ्रीजिंग को कम करता है। इसके लिए यह HDMI पर AMD FreeSync, वैरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ आता है।
इसमें क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है जिसमें ARM Cortex-A73 कोर और ARM Mali-G52 MC1 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। इस टीवी में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है और 30W स्पीकर से लैस है। टीवी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6, तीन एचडीएमआई पोर्ट (एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट), दो यूएसबी पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट मिल जाता है। इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह MIUI TV पर रन करता है। यह चीन के लगभग सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।