HTC Desire 22 Pro: दुनिया का पहला Metaverse Mobile लॉन्च, इस फोन में ले सकेंगे वर्चुअल रियलिटी का मजा, Free NFT सपोर्ट भी

 | 
HTC The Viverse compatibility
HTC Desire 22 Pro : दुनिया का पहला Metaverse Phone लॉन्च हो गया है। ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने HTC Desire 22 Pro के तौर पर इस फोन को लॉन्च किया है। इस फोन में यूजर्स HTC की Vive For VR Headset के जरिये वर्चुअल रियलिटी का मजा ले सकते हैं। यही वजह है कि इस फोन को Metaverse Phone कहा जा रहा है। किसी भी स्मार्टफोन में अब तक यह फीचर नहीं आया है, इसलिए HTC Desire 22 Pro को दुनिया का पहला Metaverse Phone कहा जा रहा है।  इसके अलावा इस फोन में NFT Support के साथ ही कइ अन्य फीचर्स भी मिल रहे हैं। 

 

news shorts

HTC Desire 22 Pro में Qualcomm Snapdragon 695 Processor दिया गया है। वर्चुअल रियलिटी के लिए यह फोन HTC के Viverse Ecosystem और HTC Vive Flow हेड्सेट को सपोट करता है। इसके अलावा फोन में Free NFT सपोर्ट भी मिल रहा है। यानी यूजर्स Viveverse Wallet के जरिये फ्री गिफ्ट रिडीम कर सकते हैं। Read Also: दिलकश! सुजुकी स्माइल वैगन आर (Suzuki Smile Wagon R) में आता है क्यूट लुक और शानदार स्टाइल, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

 

Vive Wallet can hold your cat NFTs
Vive Wallet can hold your cat NFTs

HTC Desire 22 Pro Features

  • Qualcomm Snapdragon 695 Processor
  • Viverse Ecosystem और HTC Vive Flow Support
  • Free NFT Support
  • 4520mAh बैटरी
  • 8GB RAM और 128GB स्टोरेज
  • Android 12
  • 6.6-इंच की 120Hz FHD+ LCD पंच-होल डिस्प्ले
  • पंच-होल में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा
  • 64MP का प्राइमेरी कैमरा के साथ ही
  • 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 5MP का डेप्थ सेन्सर
  • फोन को IP67 रेटिंग दी गई है, यानि यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है
 

whatsapp gif

HTC DESIRE 22 PRO Price 

यूरोप मे इस फोन को यानि HTC Desire 22 Pro को 399 यूरो यानि लगभग 38,536 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, फोन में आपको ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। Read Also : Airtel Vs Vi: एक बार Recharge करें और सालभर नॉनस्टॉप इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग; ये हैं एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 365 दिन की वैधता वाले रिचार्ज प्लान

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।