Apple iphone 14 और iPhone 14 plus लॉन्च...सेटेलाइट कॉलिंग जैसे फीचर्स, Aerospace-grade Aluminum से बनी है बॉडी

iPhone 14 और iPhone 14 में डिस्प्ले साइज का फर्क है। iPhone 14 में डिस्प्ले साइज जहां 6.1 इंच है वहीं iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। दोनो फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic shield यूज किया गया है।
 | 
Apple iphone 14

Apple ने बुधवार रात को कैलिफोर्निया के ऐपल पार्क हेडक्वार्टर में आयोजित ऐपल इवेंट में नए आईफोन मॉडल्स, नई ऐपल वॉच और नए ऐपल ईयरबड्स को लॉन्च किया। टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत एपल वॉच लांच से की। 

इसके बाद इवेंट में  Apple iPhone 14, Apple iPhone 14 Plus, Apple iPhone 14 Pro भी लॉन्च किए। इवेंट में Apple Watch Ultra, Apple watch SE, Apple AirPods Pro 2, Apple Watch Series 8 पर से भी परदा उठाया गया। 

Apple iphone


 

  •  iPhone 14 और iPhone 14 में डिस्प्ले साइज का फर्क है। iPhone 14 में डिस्प्ले साइज जहां 6.1 इंच है वहीं iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। 
  • दोनो फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic shield यूज किया गया है।


एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS की सुविधा दी है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह सर्विस भारत में उपलब्ध होगी। ई-सिम को प्रमोट करने के लिए कंपनी में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस से सिम ट्रे नहीं दी है। हालांकि यह सर्विस सिर्फ यूएस मॉडल्स में किया गया है। भारत में ये फोन्स सिम ट्रे के साथ उपलब्ध होंगे। इस सीरीज के अंतर्गत लॉन्च हुए आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है, लेकिन इस बार भी कंपनी ने पुराने जमाने का नॉच ही इस्तेमाल किया है। हालांकि इ स बार कंपनी ने अपनी नई सीरीज में 5 कोर जीपीयू का इस्तेमाल किया है।
 

  • इसके अलावा मोबाइल की बॉडी Aerospace-grade Aluminum से बनी है।
  • इन दोनो ही फोन में A15 Bionic chipset यूज किया है। इस बार इन फोन को पांच कलर वेरियंट में पेश किया है।
  • यह फोन आईओएस 16 पर काम करता है।
  • फोन की डिस्प्ले सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है।
  • Apple iPhone 14 की 799 अमेरिकी डॉलर है।
  • iPhone 14 Plus की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर है।

Apple

Apple iPhone 14 Pro प्राइस

  • Apple iPhone 14 Pro (आईफोन 14 प्रो) की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है तो वहीं, iPhone 14 Pro Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होती है।
  • Apple iPhone 14 Pro के कैमरा सेंसर में बड़ा बदलाव किया है।
  • फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ में 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है।
  • Apple iPhone 14 Pro पर्पल रंग में काफी स्टाइलिश लग रहा है।
  • Apple iPhone 14 Pro में कंपनी ने 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है।
  • इस डिवाइस को लेटेस्ट A16 Bionic Chipset के साथ उतारा गया है।
  • फोन में 16 बिलियन ट्रांसिसटर्स लगे हैं और इसे 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है।

Apple Watch Ultra Price in India

ऐपल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) की भारत में कीमत 89,900 रुपये होगी। गुरुवार से ही वॉच प्री-ऑर्डर की जा सकेगी। कंपनी का दावा है कि Apple watch Series 4 के लिए watch OS9, 12 सितंबर से मिलने लगेगा।


Apple iPhone 14 Plus Price

Apple iPhone 14 Plus की प्री बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी। फोन की कीमत 899 डॉलर से शुरू होती है। 

Apple iPhone 14 Price

Apple iPhone 14 का प्राइज 799 डॉलर से शुरू होगा। इसकी बुकिंग भी 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जबकि यह  16 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus कैमरा डीटेल्स

  • हर बार की तरह इस बार भी आपको आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर ही देखने को मिलेंगे।
  • कंपनी का कहना है कि 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के लिए बड़े सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।
  • वहीं, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इंप्रूव्ड किया गया है। साथ ही कंपनी इंप्रूव्ड लो-लाइट परफॉर्मेंस का भी वादा कर रही है।
  • फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस फीचर ऑफर करेगा।
  • बता दें कि कंपनी ने आईफोन 14 की वीडियो क्वालिटी को इंप्रूव किया है और वीडियो को पहले की तुलना में ज्यादा स्टेबल रखने के लिए नए एक्शन मोड को भी जोड़ा गया है।


Apple AirPods Pro 2 Price

नए एप्पल एयरपोड्स प्रो 2 की कीमत कंपनी ने 249 डॉलर तय की है। Apple AirPods Pro 2 को 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और 23 सितंबर से बिक्री शुरू होगी।


Apple AirPods Pro 2 फीचर्स

  • Apple AirPods Pro 2 को नए H2 Chipset, कस्टम एम्पलीफायर के साथ लाया गया है।
  • ये नए बड्स Spatial Audio भी सपोर्ट करते है।
  • ग्राहकों को ईयरबड्स में एडवांस्ड लेवल का एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर मिलेगा।

Apple Watch Ultra Price

  • इस लेटेस्ट और प्रीमियम ऐपल स्मार्टवॉच के कीमत की बात करें तो कंपनी ने ऐपल वॉच अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 799 डॉलर तय की है।
  • उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच की बिक्री 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
  • ऐपल वॉच नई डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस (L1 और L5) पर काम करती है।
  • कंपनी का दावा है कि ये सबसे ज्यादा सही GPS ऑफर करती है। अगर किसी भी यूजर को किसी भी तरह की हेल्प की जरूरत हो तो ये वॉच लाउड सिग्नल देने में सक्षम है।
  • कंपनी का कहना है कि आप इस वॉच को डीप डाइविंग सेशन जैसे कि scuba diving करते वक्त भी अपने साथ ले जा सकते हैं।


Apple Watch Ultra फीचर्स

  • ऐपल वॉच अल्ट्रा को स्पेशल केस के साथ उतारा गया है। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ 49mm केस दिया गया है।
  • इसमें अलग से एक एक्शन बटन भी मिलेगा।
  • वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए दो स्पीकर्स दिए गए हैं।
  • इस वॉच का हर वेरिएंट सेल्युलर सपोर्ट करता है।
  • इस वॉच के साथ ग्राहकों को 36 घंटे का बैकअप मिलेगा, ये वॉच 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।
  • नई ऐपल वॉच इतनी ज्यादा हाई टेक है कि इसमें मौजूद नए सेंसर की मदद से यूजर्स डाइविंग के दौरान पानी का तापमान व पानी की गहराई आदि को चेक कर सकते हैं।
  • इसी अलावा पानी में स्मार्टवॉच को बटन की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।
  • साथ ही इस डिवाइस में जीपीएस की मदद से लोकेशन सेव होती रहेगी और सबसे खास बात तो यह है कि इसे ट्रैक किया जा सकेगा और ये फीचर सुरक्षा के मद्देनजर दिया गया है।

Apple Watch SE 2022 Price और फीचर्स

  • बता दें कि नई ऐपल वॉच एसई 2022 वर्जन को नए कलर्स और रीडिजाइन बैककेस के साथ उतारा गया है।
  • इस लेटेस्ट वॉच में भी आपको 8 सीरीज वाले कुछ खास फीचर्स मिलेंगे जैसे कि क्रैश डिटेक्शन।
  • इस वॉच को फास्ट एस8 चिपसेट के साथ लाया गया है।
  • कीमत की बात करें तो जीपीएस वर्जन की कीमत 249 डॉलर और सेल्युलर वर्जन की कीमत 299 डॉलर तय की गई है
  • उपलब्धता की बात करें तो ऐपल वॉच एसई 2022 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

Apple Watch SE 2022 Price और फीचर्स

  • Apple Watch SE 2022 वर्जन को नए कलर्स और रीडिजाइन बैककेस के साथ उतारा गया है।
  • इस लेटेस्ट वॉच में भी आपको 8 सीरीज वाले कुछ खास फीचर्स मिलेंगे जैसे कि क्रैश डिटेक्शन आदि।
  • इस वॉच को फास्ट एस8 चिपसेट के साथ लाया गया है।
  • कीमत की बात करें तो जीपीएस वर्जन की कीमत 249 डॉलर और सेल्युलर वर्जन की कीमत 299 डॉलर तय की गई है।
  • उपलब्धता की बात करें तो ऐपल वॉच एसई 2022 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।


Apple Watch Series 8 Price

  • फीचर्स और कलर वेरिएंट्स के बाद अब कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है, जीपीएस वर्जन की कीमत 399 डॉलर तो वहीं सेल्युलर वर्जन की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी। आज से ही ये लेटेस्ट वॉच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।
  • ऐपल की नई वॉच में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं,
  • बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि वॉच 36 घंटे तक साथ निभाएगी।
  • इसी के साथ इंटरनेशनल रोमिंग भी सपोर्ट करेगी।
  • एप्पल वॉच में ग्राहकों को इररेगुलर हार्ट रिदम से लेकर हाई हार्ट रेट्स तक की जानकारी देगी।
  • वॉच स्विम प्रूफ, डस्ट प्रूफ और रेजिस्टेंस प्रूफ जैसी खूबियों से पैक्ड है।
  • इसके अलावा आपको टेम्परेचर सेंसर्स मिलेंगे, साथ ही पीरियड्स इंफॉर्मेशन और महिला ओवुलेशन की जानकारी देने में भी ये वॉच आपकी मदद करेगी।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।