Airtel Down: ठप हुई एयरटेल ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं, काफी देर तक परेशान रहे Airtel उपभोक्ता
एयरटेल के नेटवर्क में आए इस आउटेज के कारण नाराज यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया, आउटेज के बाद, हैशटैग 'Airtel Down' इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा।
Feb 11, 2022, 14:32 IST
| 
Airtel Internet Down: एयरटेल ब्रॉडबेंड (Airtel Broadband) से लेकर मोबाइल सेवाएं, इंटरनेट शुक्रवार को ठप हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशानी के चलते लोग नाराज हो गए, कंपनी के खिलाफ यूजर्स का गुस्सा सोशल साइट पर देखने को मिला है।
इन शहरों में ठप पड़ गई सेवाएं
जानकारी के अनुसार एयरटेल में कुछ तकनीकी खामी होने के चलते दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल और मेरठ आदि प्रमुख शहरों में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नही, कई कंपनियों में इंटरनेट ना होने की वजह से काम रुका रहा। also read : New Launch From Tata Motors: लॉन्च किए टाटा अल्ट्रोज XT और XZ+ नाम के दो नए वैरिएंट, कीमत 7.96 लाख रुपए से शुरू

Users ने जाहिर किया गुस्सा
भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक एयरटेल के नेटवर्क में आए इस आउटेज के कारण नाराज यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। कुछ लोगों ने खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी की परेशानी के बारे में शिकायत की, तो कई यूजर्स ने ट्विटर एयरटेल के डाउन नेटवर्क को लेकर मीम्स शेयर किए। आउटेज के बाद, हैशटैग 'Airtel Down' इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा।
कंपनी ने कहा अब समस्या हल कर दी गई
हालाँकि, कंपनी ने इस भी नेटवर्क में आए व्यवधान की बात स्वीकर करते हुए कहा कि उन्होंने समस्या का हल कर दिया है। एयरटेल ने एक ट्वीट में कहा- 'हमारी इंटरनेट सेवाओं में कुछ देर के लिए व्यवधान आया और इससे आपको हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है। अब सब कुछ सामान्य हो गया है, क्योंकि हमारी टीमें अपने ग्राहकों को एक सहज अनुभव देने के लिए काम करती रहती हैं।'