बाइक पर बेवजह लगाया स्टीकर, कटा चालान, पुलिसकर्मी ने पूछा क्यों लगाया, बाइकर का जवाब सुन पुलिसकर्मी ने कहा "ये बाइक है ना कि दुल्हन"
बाइक पर अनावश्यक स्टीकर देखकर पुलिसकर्मी उस शख्स पर भड़क गए और चालान काटने की बात कहने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
May 23, 2024, 00:00 IST
|
ड्राइविंग को लेकर वैसे तो कई नियम-कायदे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग कुछ ही कानूनों का ठीक से पालन करते हैं। खासकर बाइक सवार लोग हेलमेट पहनकर और कागजात लेकर सड़क पर निकलते हैं और सोचते हैं कि वे सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक दोपहिया वाहनों में मनपसंद रंग, स्टीकर, साइलेंसर आदि नहीं लगाए जा सकते।READ ALSO:-आप भी EV चार्जिंग स्टेशन लगाकर करना चाहते हैं कमाई, ये है इस बिजनेस को शुरू करने का पूरा प्रोसेस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को पुलिस ने इसलिए रोक लिया क्योंकि उसने अपनी बाइक का साइड मिरर विपरीत दिशा में कर रखा था और बाइक पर अलग-अलग तरह के स्टीकर लगाए हुए थे। बाइक सवार को रोककर पुलिसकर्मी ने शीशे के बारे में सवाल पूछा तो जवाब मिला कि शीशा तो है लेकिन इसकी जरूरत नहीं है।
पुलिसकर्मी ने डांटकर पूछा कि ये देखने के लिए लगाए गए हैं या दूसरी तरफ घुमाकर रखने के लिए? जाओ चालान कटवाओ। बाइक सवार ने कहा कि मैं स्थानीय हूं, बस यहीं से जा रहा था, इसलिए शीशा ऐसे ही किया था। इसके बाद पुलिसकर्मी की नजर बाइक पर लगे स्टीकर पर पड़ी। जब पुलिसकर्मी ने इस बारे में सवाल पूछा तो बाइक सवार ने कहा कि यह सामान्य स्टीकर है।
पुलिसकर्मी ने साफ किया कि यह बाइक है, दुल्हन नहीं। आप इसे अपनी इच्छानुसार सजा नहीं सकते। जाओ चालान कटवाओ। शख्स छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और चालान काटने पर अड़े रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं
एक ने लिखा कि पुलिसकर्मी जुर्माना लगाने के लिए हर तरह के बहाने ढूंढते हैं। एक ने लिखा कि पुलिसवालों से कभी बहस नहीं करनी चाहिए, बल्कि नियमों का पालन करना चाहिए। सारे नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं न कि हमें परेशान करने के लिए। एक ने लिखा कि भाई, शीशा न होने पर चालान कौन काटता है? एक अन्य ने लिखा कि शीशे के लिए तो ठीक है लेकिन स्टीकर के लिए चालान काटना बहुत ज्यादा हो रहा है।