Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी

Virat Kohli वनडे और टी-20 की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं।
 | 
virat lkohli
विराट कोहली (Virat Kohli ) ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल हो गई है। वहीं, BCCI ने विराट कोहली को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की।

 

 जानकारी हो कि अभी तक के सबसे शानदार कप्तानों में रहे विराट कोहली वनडे और टी-20 की कप्तानी पहली ही छोड़ चुके हैं। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया है।

virat kohli

मुझे नहीं पता यह सही समय है या नहीं

कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कोहली ने ट्वीट कर कहा कि 7 साल तक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करने के बाद मैने इसे छोड़ने का फैसला किया है। मुझे नहीं पता ये सही समय है या नहीं।

बता दें कि भारत को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद मिली दो हार के बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही थी। 

 

बीसीसीआई ने दी बधाई

बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली को टीम को बहतर बनाने में बधाई दी बीसीसीआई ने ट्वीट में कहा कि उनके प्रशंसनीय नेतृत्व गुणों के लिए जो टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए। उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ सबसे सफल कप्तान रहे हैं।


 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।