Tokyo Olympics 2020: बैडमिंटन में विश्व चैम्पियन सिंधु आसान जीत के साथ दूसरे दौर में

भारत की टॉप महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को जीत के साथ तोक्यो ओलिंपिक का आगाज किया है और इस जीत के साथ मेडल की ओर एक कदम आगे बढ़ाया।

 | 
Pv sindhu

बैडमिंटन में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पहले मुकाबले में बेहद आसान जीत हासिल की है। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलीकारपोवा को हराया। मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु ने 28 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-7, 21-10 से जीत दर्ज की।

रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट भारत की टॉप महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को जीत के साथ तोक्यो ओलिंपिक का आगाज किया है और इस जीत के साथ मेडल की ओर एक कदम आगे बढ़ाया। 2016 के रियो ओलिंपिक में सिंधु ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।