टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर टीम इंडिया, फाइनल में पहुंचने के लिए किस टीम को आगे क्या करना होगा?

 | 

India vs Australia Test Match live : ब्रिस्बेन में जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की जगह अब भारत टॉप पर आ गया है। वहीं, न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत को टेस्ट रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अब भारत को क्या करना होगा? ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में पहुंचने के क्या रास्ते हैं? क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारत टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर आ सकता है? आइये जानते हैं….

Ind Vs Aus : भारत ने 19 साल पहले कोलकाता में फॉलोऑन के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया था, अब उसके घर में लगातार दूसरी सीरीज जीती

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ क्या करना होगा?

  • पहले बात टेस्ट चैंपियनशिप की। इस जीत के साथ भारत के 71.67 पर्सेंटेज पॉइंट्स (PCT) हो गए हैं और वह टॉप पोजिशन पर है। न्यूजीलैंड 70 PCT के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है। अब तक टॉप पर बरकरार ऑस्ट्रेलिया 69.2 PCT के साथ तीसरे नंबर पर है।
  • न्यूजीलैंड से ऊपर बने रहने के लिए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज में 80 प्वॉइंट्स की जरूरत होगी। यानी, अगर भारत चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीत जाता है तो भी वो न्यूजीलैंड से ऊपर रहेगा और फाइनल में पहुंच जाएगा।
  • वहीं, सीरीज 3-1 से जीतने पर भी भारत को 90 पॉइंट मिलेंगे। इस स्थिति में भी भारत न्यूजीलैंड से ऊपर रहेगा और आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा।

क्या टीम इंडिया फिर से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन सकती है?
अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज जीतता है तो ​​​​​​​रैंकिंग में नंबर वन हो जाएगा। भले ही जीत 1-0 से हो या 2-1 से या फिर 2-0 से। ऐसा होता है तो टीम इंडिया नंबर वन के रूप में सीजन खत्म करेगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में पहुंचने के क्या रास्ते?

  • इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के PCT घटकर 69.2 हो गए हैं। अब उसे न्यूजीलैंड से ऊपर आने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में कम से कम 89 पॉइंट की जरूरत होगी। ये तभी हो सकता है, जब ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को कम से कम दो टेस्ट हराए और एक टेस्ट ड्रॉ रहे।
  • अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को 93 पॉइंट मिलेंगे। इससे वो न्यूजीलैंड से ऊपर आ जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया पर मेलबर्न टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण फाइन नहीं लगता तो सीरीज में एक मैच हारने पर उसके PCT न्यूजीलैंड के बराबर हो जाते। ऐसे में फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला रन-पर-विकेट रेशियो के आधार पर होता। इस मामले में अभी ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से आगे है। अभी ऑस्ट्रेलिया का रन-पर-विकेट रेशियो 1.42 है। वहीं, न्यूजीलैंड का रन-पर-विकेट रेशियो 1.28 है।

क्या इंग्लैंड भी फाइनल में पहुंच सकता है?
इंग्लैंड को अभी श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज में एक टेस्ट खेलना है। उसके बाद उसकी भारत के साथ सीरीज है। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लिश टीम पहला टेस्ट जीत चुकी है। अगर दूसरे टेस्ट में भी उसे जीत मिलती है, तो फाइनल में पहुंचने के लिए उसे भारत को कम से कम 3-0 से हराना होगा। इसकी संभावना बहुत कम है।

और न्यूजीलैंड की स्थिति में क्या बदलाव आएंगे?
न्यूजीलैंड के हाथ में अब कुछ नहीं है। 31 मार्च तक टेस्ट चैंपियनशिप के मैच होने हैं। इस दौरान उसकी कोई सीरीज नहीं है। यानी, उसका PCT 70 बना रहेगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत कैसे खेलते हैं इस पर उसकी फाइनल में पहुंचने की स्थिति तय होगी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।