मेरठ की शूटर आकांक्षा खारी ने किया इंडियन वुमन टीम के लिए क्वालीफाई

पहले इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल रहा। जिसमें आकांक्षा ने 600 में से 555 अंक का स्कोर कर इंडियन वुमेंस टीम के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, दूसरा इवेंट 25 मीटर .22 बोर स्पोर्ट पिस्टल में शानदार प्रतिभाग करते हुए 600 में से 544 अंक हासिल किए।
 | 
shooter Aakansha khari meerut

whatsapp gif

यूपी की मेरठ निवासी शूटर आकांक्षा खारी (Shooter Aakanksha Khari) ने इंडियन वुमेंस टीम के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आकांक्षा ने जूनियर महिला वर्ग में  दो 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर .22 बोर स्पोर्ट पिस्टल इवेंट में प्रतिभाग किया। जिसमें दोनों में ही अच्छा स्कोर हासिल किया। 

 

शूटर आकांक्षा खारी के पिता अमित खारी ने बताया कि 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज (Dr. Karni Singh Shooting Range) में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) आयोजित की गई। जिसमें आकांक्षा ने प्रतिभाग किया गया। बताया कि आकाक्षा ने चैंपियनशिप के दो इवेंट में प्रतिभाग किया। Read also : भारत में तेजी से फैल रहा Omicron: 6 नए मरीज और मिले, 5 राज्यों में अब तक मिल चुके 27 संक्रमित

 

दो इवेंट में किया प्रतिभाग

पहले इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल रहा। जिसमें आकांक्षा ने 600 में से 555 अंक का स्कोर कर इंडियन वुमेंस टीम के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, दूसरा इवेंट 25 मीटर .22 बोर स्पोर्ट पिस्टल में शानदार प्रतिभाग करते हुए 600 में से 544 अंक हासिल किए। जिसके बाद इस इवेंट में भी आकांक्षा ने इंडियन टीम के लिए क्वालीफाई कर लिया। read also : मेरठ : बुद्धा मार्शल आर्ट एकेडमी में ताईक्वांडो पर सेमिनार का आयोजन

shooter Aakansha khari

मेरठ कॉलेज में BA द्वितीय वर्ष की छात्रा है आकांक्षा

जानकारी के अनुसार शूटर आकांक्षा खारी मेरठ कॉलेज मेरठ (Meerut College Meerut) में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। वह मेरठ कॉलेज की शूटिंग रेंज (Shooting range in Meerut college) में कोच सुजल कर्णवाल (Coach Sujal Karnwal), रोहन देव सिंह (Rohan dev singh) से ट्रेनिंग ले रही हैं। जानकारी के अनुसार 2018 में आकांक्षा ने शूटिंग शुरू की। इस दौरान कई मेडल प्राप्त किए। 

 

बतौर आकांक्षा  वह अभी तक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर 2 स्वर्ण पदक, 6 सिल्वर और 3 कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उनका लक्षय भारतीय टीम में प्रतिभाग कर देश को मेडल दिलाना है। also  read : बर्फ से ढकी हिमाचल-उत्ताखंड की चोटियां, बद्रीनाथ से शिमला तक बिछी सफेद चादर, देखें PHOTOS

 

आकांक्षा के पिता है विद्युत विभाग में संविदाकर्मी

जानकारी के अनुसार मेरठ हाुपड़ स्टैंड के निगट रामनगर में रहनी वाली आकांक्षा खारी के पिता अमित खारी विद्युत विभाग में ब्रॉडकास्ट कंसल्टेंट्स इंडिया लिमेटेड नोएडा कंपनी के अंतर्गत संविदाकर्मी हैं। पिता अमित खारी के मुताबिक अब अगले माह इंडियन वुमन शूटिंग टीम के लिए ट्रायल होंगे। ट्रायल का स्थान अभी तय नहीं हो पाया है।

dr vinit

Shudh bharat

advt.

monika

ankit

punjab

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।