Mirabai Chanu Wins Medal: जाने कौन हैं टोक्यो ओलंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली मीराबा

मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है। टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है। यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है।
 | 
meerabie chanu
मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है। टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है। यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है। भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वालीं टोक्यो ओलिंपिक 2020 में मीराबाई चानू भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग  में अकेली प्रतिभागी थीं।  देश को ओलंपिक में पहला मेडल दिलाने वालीं आखिर मीरा बाई चानू का कया इतिहास रहा है यह आज हम आपको बताने वाले हैं। 

 

26 साल की साइखोम मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर के इम्फाल में 8 अगस्त 1994 को हुआ। परिवार में उनके पिता सैखोम कृति मीटी और माता  टॉमीब लीमा हैं। वहीं, भाई बिनोद हैं। मीराबाई की शुरूआती कोज कुंजरानी देवी रहीं। चानू पहले 48 किग्रा. भार वर्ग में खेती रहीं है। वहीं, उन्होंने टोक्यो आलंपिक में 49 किग्रा. भार वर्ग में प्रतिभाग किया। चानू के सिल्वर मेडल जीतने पर पूरा देश खुशी मना रहा है। इस जीत पर उनके माता- पिता कहते  हैं कि "मीराबाई ने एक खिलाड़ी बनने के लिए दृढ़ संकल्प किया था, बावजूद इसके कि परिवार ने कितनी कठिनाइयों का सामना किया। मीराबाई की मां के लिए शुरुआत में अपनी बेटी की आहार संबंधी जरूरतों को पूरा करना एक बड़ी चुनौती थी। मीराबाई के बड़े भाई ने भी यही कहानी साझा की।" वही भाई, बिनोद भी मेडल जीतने के बाद बेहद खुश हैं।

 

मीराबाई चानू पहले भी जीत चुकी हैं कई मेडल

 

मीराबाई चानू अब तक देश के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं। साल 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। टोक्यो ओलिंपिक में भी उनकी निगाह गोल्ड मेडल जीतने पर होगी। वह अमेरिका से 50 दिन की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सीधे टोक्यो पहुंची हैं।

 

एशियाई चैंपियनशिप में उठाया था 119 किग्रा. भार

 

2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप और एक साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने बता दिया था कि अभी उनमें ओलिंपिक में दम दिखाने की ताकत है। मीरा बाई चानू का पहले से शानदार खेल रहा है। पिछले खेलों में वह देश को मेडल दिलाती  रही हैं। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई एशियाई चैंपियनशिप में चानू ने 119 किग्रा. भार उठाकर अपने दम का प्रदर्शन किया गया। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।