CWG 2022: भारतीय महिला टीम का शानदार प्रर्दशन, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रनों से हराया, मेडल पक्का

 हरमनप्रीत (Harmanpreet) की कप्तानी वाली इंडियन टीम का मुकाबला कल यानी 7 अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा।

 | 
IND Vs WI

INDw vs INGw: कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हो रहे महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम (Indian Womens Team) ने अपनी जगह फाइनल में बना ली है। सेमीफाइनल के इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 4 रनों से परास्त किया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने भारतीय महिला टीम ने कुल 164 रन बनाए थे। भारत की ओर से मांधना ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली वहीं स्नेह राणा ने दो विकेट लिए। हरमनप्रीत (Harmanpreet) की कप्तानी वाली इंडियन टीम का मुकाबला कल यानी 7 अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा।

भारत ने टॉस जीता पहले चुनी बैटिंग

भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल के दिन पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, बता दें कि यह सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के मध्य खेला जा रहा है।

Read More.Covid-19: क्या भारत में आ गई कोरोना की नई लहर? मामले बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने इन राज्यों को किया अलर्ट

आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमी फाइनल रात 10.30 बजे

भारतीय टीम अपने ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रही, वहीं इंग्लैंड भी  ग्रुप बी में टॉप पर रही। इस प्रकार इन दोनों का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय समय अनुसार 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमी फाइनल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रात 10.30 से खेला जाएगा।

कुछ इस तरह रहा आखिरी ओवर का रोमांच 

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था। उस लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 14 रनों की आवश्यकता थी।आखिरी ओवर स्नेह राणा को दिया गया। बता दें कि भारत को पैनलेटी भी लगाई गई जिसके कारण आखिरी ओवर में भारत केवल अपने 3 खिलाड़ी ही तीस गज के दायरे के बाहर रख सकता था।

  1. पहली गेंद – कोई रन नहीं
  2. दूसरी गेंद  – 1 रन 
  3. तीसरी गेंद  – विकेट
  4. चौथी गेंद – कैच टपका 1 रन
  5. पांचवी गेंद – 1 रन
  6. लास्ट गेंद – 6 रन

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।