Happy Chocolate Day: आज है चॉकलेट डे, डार्क चॉकलेट से रखे दिल में रहने वाले के दिल का ख्याल

Chocolate Day 2023: चॉकलेट-डे के दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। आज गिफ्ट करे अपने साथी को एसी चॉक्लेट जो साथी के साथ उसके दिल को भी स्पेशल फील कराये। 
 | 
Happy Chocolate Day 2023

Chocolate Day 2023: आज है वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन। आज चॉकलेट डे मनाया जाता है। अपने खूबसूरत रिश्ते में चॉक्लेट से मिठास भर कर प्यार का एक़रार आज किया जाता है। आप भी अपने साथी को आज चॉक्लेट देकर और साथी को अपने मन की बात कहें। कई प्रकार की चॉक्लेट होती है लेकिन डार्क चॉक्लेट से आपके साथी के दिल को भी फाइदा होगा। स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा डार्क चॉकलेट को माना जाता है। 

चॉक्लेट डे पर जानें डार्क चोकोलेट के फायदे 

अपने पार्टनर को चॉक्लेट डे कर प्यार का एक़रार करे और साथ मे ध्यान रखे उनके स्वस्थ्य का भी। क्यूंकी डार्क चॉक्लेट है हार्ट के लिए फायदेमंद। 

  • लो ब्लड प्रेशर के लिए बहुत फायदेमंद 
  • डार्क चॉकलेट त्वचा को जवान रखता है
  • बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी डार्क चॉकलेट बहुत फायदेमंद है
  • चॉकलेट दिमाग को रिलैक्स करता है
  •  हृदय रोग में भी काफी फायदेमंद रहता है

हॅप्पी चॉकलेट डे (Happy Chocolate Day 2023)

1.तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार.
Happy Chocolate Day Dear!  

2. आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है चॉकलेट में मिठास जैसे.
Happy Chocolate Day 2023!

3. चॉकलेट डे आया तेरी याद लाया,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए
मैने आज चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया
Wish You A Very Happy Chocolate Day

4. कीजिए वादा कि रिश्ता निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ निभएंगे,
दिन आज खास है,चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें
Happy Chocolate Day

5. Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो.
Happy Chocolate Day My love!

6. हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास. 
हैप्पी चॉकलेट डे 2023

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।