Hariyali Teej 2022 : 31 जुलाई को मनाया जाएगा महिलाओं का खास त्योहार हरियाली तीज, शुभ मुहूर्त देखें

Hariyali Teej 2022 : हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना गया है वही इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की दीर्घ आयु और अच्छी सेहत के लिए पूजा पाठ और उपवास रखती हैं।
 | 
hariyaali teej
Hariyali Teej 2022 :  जुलाई से भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू हो जाता है जो लगभग साल के अंत तक रहता है। जुलाई में इस बार श्रावण शुरू हो रहा है। जिसकी तैयारियां बाजारों में देखने को मिल सकती हैं। उसमी में आता है हरियाली तीज, जो महिलाओं के बेहद खास माना जाता है। धार्मिक पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज (HarIyali Teej ka vrat) का व्रत रखा जाता है इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई और 1 अगस्त को मनाया जाएगा। 

 

शादीशुदा महिलाएं रखती हैं उपवास (HarIyali Teej vrat)

हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना गया है वही इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की दीर्घ आयु और अच्छी सेहत के लिए पूजा पाठ और उपवास रखती हैं। इस पर्व को अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। आपको बता दें कि श्रावण मास (Sawan month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को शुरू होगा वही शुक्ल पक्ष की तृतीया का समापन 1 अगस्त दिन सोमवार को सुबह 4:20 पर होगा। 

hariyali teej 2022

ये है मान्यता

मान्यता है कि हरियाली तीज  (HarIyali Teej kab hai) के दिन माता पार्वती ने अपने आप को प्रकृति के रूप में रंग लिया था और शिव की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो गई थी। मां पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर खास पूजा आराधना और तपस्या की थी तो आज हम आपको इस दिन से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

hariyali teej

ये है इस बार हरियाली तीज का मुहूर्त - (HarIyali Teej shubh muhurt)

  • तृतीया तिथि का आरंभ -  31 जुलाई 2022 दिन रविवार सुबह 3 बजे से
  • तृतीया तिथि का समापन-  1 अगस्त 2022 सोमवार सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर
  • ब्रह्म मुहूर्त - 4:18 AM से 5:00 AM
  • अभिजीत मुहूर्त - 12:00 PM से 12:54 PM
  • अमृत काल - 11:43 AM से 1:28 PM
  • रवि योग - 1 अगस्त 02:20 PM से 5:42 AM

hariyali teej

जानिए व्रत का महत्व


 हरियाली तीज (HarIyali Teej) का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने अखंड सुहाग के लिए रखती है कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत का अनुष्ठान करती है इस व्रत में शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है परिवार की सुख और समृद्धि के लिए   जुलअग्शदीशुदा महिलाएं यह व्रत पूर्ण करती है हरियाली तीज का व्रत पति की दीर्घ आयु और अच्छी सेहत के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि हरियाली तीज का व्रत करवाचौथ व्रत के जैसे ही निर्जला रखा जाता है इसमें भी पूरे दिन कुछ भी खाया पीया नहीं जाता है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।