पुलिसकर्मी रील बनाने में मस्त, पीठ पीछे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखे लोग; वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में मुंबई पुलिस के जवान अमोल कांबले और मशहूर टिकटॉक स्टार नोएल रॉबिन्सन सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों का डांस खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
May 20, 2024, 00:10 IST
|
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वे डांस करते नजर आए। कईयों पर कार्रवाई भी हुई है लेकिन कई पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं। ऐसे ही एक पुलिसकर्मी हैं अमोल कांबले, जो मुंबई पुलिस में हैं। फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। READ ALSO:-प्रेमी से मिलने पहुंची थी प्रेमिका, मां ने पकड़ा रंगे हाथ; सड़क पर हुआ जबरदस्त हंगामा
nuksan ho gya 😔 pic.twitter.com/YyoQoCEosL
— narsa. (@rathor7_) May 18, 2024
पुलिसकर्मी ने टिकटॉकर नोएल रॉबिन्सन के साथ डांस किया
मुंबई के डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर अमोल कांबले और टिकटॉक के मशहूर स्टार नोएल रॉबिन्सन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस कर रहे हैं। वीडियो में अमोल कांबले पुलिस की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वह किसी से बात करते दिख रहे हैं, तभी नोएल रॉबिन्सन अंदर आए और अमोल कांबले के हाथ से फोन छीन लिया और भागने लगे।
इसके बाद दोनों गुलाबी सारारा गाने पर डांस करते हैं। अमोल कांबले और नोएल रॉबिन्सन दोनों डांस कर रहे थे और बड़ी संख्या में लोग उन्हें देख रहे थे। कुछ लोग अपनी गाड़ियाँ रोक कर डांस देख रहे थे। इसी बीच एक शख्स बिना हेलमेट के नजर आया, वह डांस देखते हुए धीरे-धीरे चला गया।
अब वीडियो शेयर कर लोग कह रहे हैं कि पुलिस वाले अंकल डांस में व्यस्त रहे और लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते रहे। एक ने लिखा कि पुलिस अंकल जो भी हैं अच्छा डांस कर रहे हैं। दूसरे ने लिखा, कितना आनंद आया, तनाव और थकान दूर हो गई। इस वीडियो को देखने के बाद खुशी महसूस हो रही है।
एक ने लिखा कि एक अधेड़ उम्र के अंकल एक जवान लड़के के सामने कमाल का डांस कर रहे हैं। एक ने लिखा कि वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं हैं इसलिए कृपया उन्हें ट्रैफिक नियमों को लेकर ट्रोल न करें। एक अन्य ने लिखा कि देश में अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग कानून हैं। छोटे-छोटे अधिकारीरों को रील बनाने पर सजा दी जा रही है। तो कुछ बड़े-छोटे अधिकारी डांस में लगे हुए हैं।