बालिकाएँ जागरूक रहे और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागिता करे - महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया

 | 
MP-3
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है। समाज को आगे आकर कार्य करना होगा। महिलाओं में खून की कमी (एनीमिया) उचित पोषण आहार नहीं लेने के कारण हो रही है।

 

सुश्री भूरिया शनिवार को कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल झाबुआ में सिकलसेल, एनीमिया, बाल विवाह, स्वच्छता जागरूकता पर कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की महिलाएं काम के प्रति इतनी ज़्यादा संवेदनशील होती है कि वे अपने भोजन पर ध्यान नहीं देती है। इस कारण उनमें खून की कमी हो जाती है। इससे अगली पीढ़ी के स्वास्थ्य पर नकारात्म्क प्रभाव पड़ता है। सुश्री भूरिया ने बालिकाओ से आवाह्न किया कि वे स्वयं भी जागरूक रहे एवं समाज को जागरूक करने का प्रयास करें ताकि हमारा समाज स्वस्थ और सुखी बन सकें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।