"वल्चर कंजर्वेशन एण्ड रीइन्ट्रोडक्शन इन मध्यप्रदेश विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

एसीएस वन श्री कंसोटिया 20 मार्च को करेंगे शुभारंभ
 | 

"वल्चर कंजर्वेशन रीइन्ट्रोडक्शन इन मध्यप्रदेश'' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ एसीएस वन श्री जे.एन. कंसोटिया के मुख्य आतिथ्य और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री आर.के. गुप्ता के विशेष आतिथ्य में 20 मार्च को प्रात: 10 बजे होगा।

आरसीपीव्ही नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में 20-21 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में वन, पशुधन, औषधि नियंत्रण विभाग, संरक्षित क्षेत्रों के फील्ड डायरेक्टर, पशु चिकित्सक और राष्ट्रीय स्तरीय गिद्धों के संरक्षण में संलग्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कॉन्फ्रेंस के दौरान केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा निष्पादित किये हुए एक्शन प्लान फॉर वल्चर कंजर्वेशन (2020 से 2025) में गिद्धों के संरक्षण की कार्य-योजना के पालन की रूपरेखा तैयार की जायेगी। गिद्ध संरक्षण प्रजनन केन्द्र भोपाल में जन्में गिद्धों को उनके नैसर्गिक आवास में पुनर्स्थापना की रूपरेखा भी तैयार होगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।