शिक्षकों की स्व-प्रेरणा से ही बदलेगा कक्षाओं का स्वरूप

 | 
भोपाल में राज्य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा माध्यमिक शिक्षकों का राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में राज्य शिक्षा केन्‍द्र की अपर मिशन संचालक आर. उमा माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षकों में स्व-प्रेरणा से ही कक्षाओं का स्वरूप बदलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों के बीच मोटिवेशन का कार्य करते हैं। इसलिये उनका व्यक्तित्व भी विभिन्न आयाम लिये हुए होना चाहिये। शिक्षकों में भी लगातार सीखने की प्रवृत्ति होना चाहिये।

 

अपर मिशन संचालक ने कहा कि शिक्षकों को निरंतर अपने विचार अपने साथियों के बीच साझा करते रहना चाहिये। उन्होंने शिक्षकों से अपना मूल्यांकन स्वयं लगातार किये जाने पर भी जोर दिया। प्रशिक्षण में सकारात्मक भाषा के महत्व, शैक्षिक संवाद, छात्रों को सिखाने की नई पद्धतियाँ आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि छात्रों को जो ज्ञान और कौशल दिया जाता है, वह उनके जीवनभर काम आता है। यह प्रशिक्षण का पाँचवा चरण था।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।