स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह 11 जनवरी को नई दिल्ली में

 राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कार वितरण
मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल
 | 
स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह 11 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु की उपस्थिति में होगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी शामिल होंगी।

 

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री नीरज मण्डलोई, आयुक्त नगरीय विकास श्री भरत यादव, मिशन डायरेक्टर श्री शिवम वर्मा के साथ पुरस्कृत नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इंदौर शहर ने 6 बार लगातार देशभर में स्वच्छ शहर के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

 

प्रदेश के 6 शहर इंदौर, भोपाल, महूकेंट, अमरकंटक, नौरोजाबाद और बुधनी शहर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण में पुरस्कृत होंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।