बाणसागर बाँध के विशेष मरम्मत कार्य के लिये 26.62 करोड़ स्वीकृत

 अमरपाटन क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कोई कसर छोड़ी नहीं जायेगी
 | 
MP
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल के प्रयासों से बाणसागर बाँध परियोजना के आरवीसी एवं एलवीसी स्लूस गेट और रेडियल गेटों के पानी रिसाव को रोकने के लिये राज्य शासन ने 26 करोड़ 62 लाख रूपये की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अमरपाटन क्षेत्र की 3 सड़कों के निर्माण के लिये करीब 8 करोड़ 58 लाख रूपये की मंजूरी दी गई है।

 

राज्य शासन की स्थाई समिति की 250वीं बैठक में इन सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। राज्य मंत्री श्री पटेल ने बताया कि सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कोई कसर छोड़ी नहीं जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वीकृत सभी कार्य तय समय-सीमा में पूरे कराये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यों की माँग लंबे समय से की जा रही थी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।