जंगली हाथियों को हटाया जाये, कोई जनहानि न हो: कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल

 | 
प्रदेश के अनूपपुर जिले में इन दिनों पाँच जंगली हाथियों के समूह से बिछड़े दो हाथियों के मानव बस्तियों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में खुलेआम विचरण करने की घटना प्रकाश में आई है। जिससे ग्रामीणजन परेशान एवं भयभीत हैं।

 

ग्रामीणों की यह परेशानी जानकर कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने गुरूवार को अपने गृह जिले अनूपपुर पहुँचकर जंगली हाथियों के खुलेआम विचरण पर गहन चिंता जाहिर की। उन्होंने कमिश्नर शहडोल, कलेक्टर अनूपपुर एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से जान-माल की सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिये। श्री जायसवाल ने वन विभाग के जिला अधिकारियों को इन प्रवासी हाथियों के लिये कैप्चर ऑपरेशन चलाकर मानव बस्तियों से हटवाने तथा इन्हें पकड़कर निकटवर्ती बांधवगढ़ नेशनल पार्क में छोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन जंगली हाथियों के खुलेआम विचरण के कारण मानव बस्तियों में किसी भी प्रकार की अप्रिय या भय की स्थिति निर्मित न होने पाये।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।