नरेला रक्षाबंधन उत्सव
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग को 1 लाख 19 हज़ार 646 बहनों ने बाँधे रक्षासूत्र
छठवें दिन टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड
छठवें दिन टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड
Updated: Sep 6, 2023, 21:45 IST
|
नरेला विधानसभा में इन दिनों भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन के उत्सव में जन-सैलाब उमड़ रहा है। विश्व रिकॉर्ड में दर्ज दुनिया के सबसे बड़े रक्षाबंधन उत्सव 'नरेला रक्षाबंधन उत्सव' में हर दिन हज़ारों की संख्या में बहनें चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग को रक्षासूत्र बाँधने पहुँच रही हैं। बुधवार को मंत्री श्री सारंग नरेला विधानसभा के वार्ड-39, 40, 69 एवं 75 में रक्षासूत्र बँधवाने बहनों के बीच पहुँचे। दस सितंबर तक चलने वाले इस उत्सव में पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अभी तक कुल एक लाख 19 हज़ार 646 बहनें मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बाँध चुकी हैं।
बारिश में भी बहनों ने भैया विश्वास सारंग की कलाई पर बाँधी राखी
बारिश के बीच भी मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बाँधने के लिये हज़ारों की संख्या में बहनें कार्यक्रम स्थल तक पहुँची। यहाँ पंडाल भी छोटे पड़ गये, जिसे देखते हुए आयोजकों ने आनन-फानन में कुर्सियों और टेंट की व्यवस्था की। सभी बहनों के लिये बैरिकेडिंग कर पंक्तियों में व्यवस्था की गई थी। यहाँ माताओं-बहनों ने भैया विश्वास की कलाई पर रक्षासूत्र बाँधकर उन्हें स्नेह और आशीर्वाद दिया।
बहनों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट चलाकर किया स्वागत
मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर मंत्री श्री सारंग बहनों के बीच बेरिकेड्स में पहुँच गए। यहाँ उन्होंने बहनों के लिये गीत गाया। इस दौरान बहनों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट चलाकर भैया विश्वास का स्वागत किया। इस अवसर पर पूरा कार्यक्रम स्थल जगमगा उठा।
6 दिनों में ही टूट गया पिछला रिकॉर्ड
10 सितंबर तक चलने वाले रक्षाबंधन उत्सव को लेकर हर वर्ष बहनें बड़ी उत्सुक रहती हैं। पिछले वर्ष एक लाख 12 हज़ार बहनों ने रक्षासूत्र बाँधा था। इस वर्ष केवल 6 दिनों में ही एक लाख 19 हज़ार 646 बहनों ने भैया विश्वास की कलाई पर रक्षासूत्र बाँधे।