श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुरखी क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम और अनुष्ठानों में शामिल हुए मंत्री श्री राजपूत

 | 
MP-7
खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि हम सबके हैं प्रभु राम, हम सब हैं राम के आज पूरा भारत अयोध्या बन गया यहां हर घर राम मंदिर है। खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री राजपूत आज राहतगढ़, बिलहरा, सुरखी में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री राजपूत ने राहतगढ़ में श्री हनुमान मंदिर परिसर में भगवान श्री राम की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण देखा।

 

मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज हम सब का बड़ा सौभाग्य है कि 500 वर्ष से अधिक की प्रतीक्षा का अंत हो गया है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज का यह स्वर्णिम दिन कठिन तपस्या संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज नए भारत का उदय हो रहा है। आज संपूर्ण भारत में दीपावली का माहौल है। राहतगढ़ में मंत्री श्री राजपूत ने कारसेवकों का सम्मान किया। बिलहरा तथा सुरखी में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम तथा अनुष्ठानों में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।