नासिक के राष्ट्रीय युवा उत्सव में म.प्र. को लोकगीत एवं भाषण में पुरस्कार
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सारंग ने दी विजेताओं को बधाई
Jan 16, 2024, 18:58 IST
|
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने महाराष्ट्र के नासिक में हुए राष्ट्रीय युवा उत्सव में भोपाल की उमा वर्मा को लोकगीत में द्वितीय और भाषण प्रतियोगिता में ग्वालियर की शिखा सिकरवार को तीसरा स्थान मिलने पर बधाई दी है। ये पुरस्कार सुश्री उमा वर्मा को लोकगीत “पणीहारी गीत’’ की प्रस्तुति और शिखा सिकरवार को “विकसित भारत का संकल्प’’ विषय पर भाषण के लिये मिले।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 12 से 16 जनवरी तक नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले मध्यप्रदेश के प्रतिभागियों को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया था। राष्ट्रीय युवा उत्सव में मध्यप्रदेश के 110 प्रतिभावान युवाओं के दल ने सहभागिता की। मध्यप्रदेश के दल ने समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भागीदारी की।