बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में युवा उत्सव का समापन समारोह में राज्य मंत्री श्रीमती गौर

 | 
MP-8
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु, अर्धघुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर शुक्रवार को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव 2023 -24 के तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रही थी।

 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गौर ने युवाओं से कहा कि इतिहास गवाह है कि राष्ट्र हमेशा से वैसे ही बने हैं जब उन्हें आपकी उम्र के नौजवानों ने बनाया है। भगवान श्री राम भगवान, श्री कृष्ण, स्वामी विवेकानंद का उदाहरण हम सबके सामने हैं और इसलिए हमारे आज के युवा कल के जिम्मेदार नागरिक है हमारे परिवार समाज देश का भविष्य है।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र के राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया। कुल सचिव डॉ. आई.के. मंसूरी ने युवा उत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आभार में व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत समन्वयक प्रो. अनसुजा तिवारी ने किया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।