सीएससी दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने किया राज्य कार्यालय में पौध-रोपण

 | 
MP-7
कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल सीएससी दिवस की पूर्व संध्या पर कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य कार्यालय विद्या नगर भोपाल में पौध-रोपण किया। श्री टेटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान अब जन-आंदोलन बन गया हैं। यह अभियान हमारी माँ के साथ धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं।

 

देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। सीएससी राज्य प्रमुख अतुलित राय ने मंत्री श्री गौतम टेटवाल को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। सीएससी द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में मंत्री श्री टेटवाल को अवगत कराया। इस मौके पर श्री अनुराग सिंह, श्री संजय नगारिया, श्री अभिषेक दीक्षित, श्री अभिनव शर्मा, श्री प्रतीक शर्मा उपस्थित थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।