आयुष मंत्री श्री परमार भारतीय आयुर्वेदीय भेषज संहिता की समृद्धि के लिये आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का करेंगे शुभारंभ

 | 
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार भोपाल स्थित पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान के रजत जयंती ऑडिटोरियम में 23 जनवरी मंगलवार को प्रातः 10 बजे "भारतीय आयुर्वेदीय भेषज संहिता की समृद्धि के लिये वानस्पतिक प्रजातियों का वैज्ञानिक मूल्यांकन एवं प्रलेखीकरण" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। आयुष मंत्री श्री परमार राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत "आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम" का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे।

 

इस अवसर पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य श्री अशोक वार्ष्णेय, भोपाल सांसद सुश्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक भोपाल (दक्षिण-पश्चिम) श्री भगवान दास सबनानी एवं संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो. उमेश शुक्ला सहित विभिन्न सहभागी वक्तागण, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।