88 करोड़ रूपये से होगा छतरपुर में विद्युत अधो-सरंचना का सुधार

 | 
MP
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि छतरपुर जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 88 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा रिवेंटड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 66 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 14 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गए हैं।

 

स्वीकृत राशि से कराये जाने वाले कार्यों में 7 नवीन 33/11 केव्ही उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 37 स्थानों पर केपेसिटर बैंक स्थापना, 67 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 1625 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 4447 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य एवं 533 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण तथा कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं। इससे छतरपुर जिले की लगभग 18 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी और आगामी 10 वर्षों की विद्युत माँग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।