राज्यपाल श्री पटेल ने बेडमिंटन खेलकर नव-निर्मित कोर्ट का किया शुभारंभ
Jul 8, 2024, 14:43 IST
|
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन परिसर में बेडमिंटन खेलकर नव-निर्मित कोर्ट का शुभारंभ सोमवार को किया। उन्होंने इसके बाद कोर्ट परिसर की जानकारी ली एवं राजभवन के खिलाड़ी कर्मचारियों से चर्चा की। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती स्मिता भारद्वाज और राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री मुकेश चंद गुप्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव, विधि अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव और राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।