सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की मप्र में पहली बैठक 22 व 23 को

 माइनिंग रिफार्म से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी
 | 
केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा भोपाल में 22 व 23 जनवरी को 63वीं सेंट्रल जियोलाजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक होगी। सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की यह बैठक पहली बार मप्र में हो रही है। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में जीएसआई के 100 से अधिक एक्सपर्ट शामिल होंगे।

 

मिनिस्टर कॉन्क्लेव में 23 जनवरी को सभी राज्यों के खनन मंत्री और प्रमुख सचिव (खनन) हिस्सा लेंगे। मप्र कैडर के आईएस अधिकारी और केंद्रीय खनन सचिव श्री वीएल कांताराव इसका हिस्सा होंगे। बैठक में माइनिंग रिफार्म से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।

 

म.प्र. कोयले, हीरे सहित कई खनिजों से समृद्ध प्रदेश है। बैठक में क्रिटिकल मिनरल्स जैसे फॉस्पोराइट, वैनेडियम, लीथियम, ग्रेफाइट खनन पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्य रूप से क्रिटिकल खनिजों की माइनिंग पर चर्चा होगी। खनिज आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और आत्म निर्भर भारत के निर्माण में कीमती खनिजों की भूमिका पर भी विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।