अति उच्च दाब लाइन के नजदीक बने आवासों के अतिक्रमण को हटाया गया

 | 
MP
एम.पी. ट्रांस्को ने गाडरवारा स्थित 132 के.व्ही. लाइन के नीचे मानव जीवन के लिये खतरा बन चुके अवैध निर्माण को हटवा कर एक नयी पहल की। विगत 29 एवं 30 अप्रैल को 132 के.व्ही. गाड़रवारा- पोंडर अति उच्च दाब लाइन पर ट्रिपिंग के बाद फाल्ट संबंधी जानकारी की पड़ताल करते समय यह पाया गया कि दो व्यक्तियों की इमारत के ऊपरी हिस्से (स्टील शीट एवं छड़ का प्रसार क्षेत्र) के आंधी-तूफान के समय कंडक्टर स्विंग के रेंज में आने से ट्रिपिंग घटित हुई थी। संबंधित व्यक्तियों को 04 मई को एक बार पुनः नोटिस दिया गया। प्रशासन की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया गया।

 

पूरे प्रदेश में होगी इस तरह की कार्यवाही
एम.पी. ट्रांस्को के मुख्य अभियंता श्री एस.के. गायकवाड़ ने बताया कि गाड़रवारा की तरह प्रदेश की अति उच्च दाब लाइनों के नीचे अनाधिकृत रूप से बनाये गये खतरनाक आवासीय मकानों में रह रहे लोगों तथा प्रशासन का सहयोग प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।